श्री झूलेलाल मंदिर महिला सेवा समिति कोरबा के द्वारा एक अच्छी नई पहल की शुरुआत की गई

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

सवितर्क न्यूज, कमल दुसेजा

कोरबा नया साल भगवान झूलेलाल के द्वार

श्री झूलेलाल मंदिर महिला सेवा समिति कोरबा के द्वारा एक अच्छी नई पहल की शुरुआत की गई

नए वर्ष में एक तरफ लोग पिकनिक जाते हैं पार्टियां माने जाते हैं होटलों में जाते हैं और नए वर्ष की शुरुआत खाने और पीने से करते हैं लेकिन महिला

समिति ने एक नई पहल शुरू की उन्होंने नया वर्ष भगवान झूलेलाल के मंदिर में भजन कीर्तन करते हुए मनाया एवं केक काटकर भक्तों को प्रसाद के रूप में खिलाया अच्छी पहल की सभी ने सराहना की

उन्होंने एक नया नारा भी दिया
ना डिस्को जाएंगे
ना होटल जाएंगे

नए वर्ष पर हम श्री झूलेलाल मंदिर जाएंगे
यह जानकारी कोरबा से गुड्डू भैया ने दी

भवदीय
विजय दूसरा बिलासपुर से

Share this Article

You cannot copy content of this page