CG : RHO पर गिरी गाज, उप स्वास्थ्य केंद्र में किया था ये, CMHO ने किया निलंबित

राजेन्द्र देवांगन
0 Min Read

बलरामपुर। उप स्वास्थ्य केंद्र सेरंगदाग में शराब और चिकन पार्टी करने वाले RHO को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन की यह कार्रवाई सीएमएचओ डॉ. बसंत सिंह ने की है। बता दें कि बीते दिनों अस्पताल में पदस्थ RHO सुनील मिंज अपने दोस्तों के साथ उप स्वास्थ्य केंद्र में जाम छलका रहा था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हुआ।

Share This Article