अपने ही सरकार में प्रशासन के कार्य प्रणाली के विरोध में आमरण अनशन करनें पर विवश युवा कांग्रेस नेता

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

अपने ही सरकार में प्रशासन के कार्य प्रणाली के विरोध में आमरण अनशन करनें पर विवश युवा कांग्रेस नेता

(सवितर्क न्यूज, विवेक देशमुख )

बिलासपुर प्रशासन के आला अधिकारी SDM व उपसंचालक पंचायत के कार्य प्रणाली में लेट लतीफे से क्षुब्ध होकर युवा कांग्रेस नेता रामेश्वर पुरी गोस्वामी ने आमरण अनशन दिंनाक 22-3-2021 से करनें के लिये कलेक्टर महोदय जी को ज्ञापन सौंपा मामले पर संज्ञान लेने से पता चला की शिकायतकर्ता द्वारा लंबे समय से सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के ताहत जानकारी लेकर ग्राम पंचायत जूनापारा के सरपंच सचिव व रोजगार सहायक सचिव के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया था जिस पर बिलासपुर जिला पंचायत के CEO ने जाच कर दिनांक 25-2-2021 को रोजगार सहायक सचिव पर बर्खास्त करने जनपद पंचायत तखतपुर को निर्देश दिया जिसे त्वरित कार्यवाही करते हुए बर्खास्त कर दिया गया है किन्तु अभी तक पंचायत सचिव को निलंबित करने उपसंचालक पंचायत बिलासपुर को प्रकरण सहित। भेजा गया व दोषी पाये जाने पर ग्राम पंचायत जूनापारा के सरपंच पर पंचायत अधिनियम 1993 के ताहत धारा 39 40 के ताहत कार्यवाही कर हाटाये जाने का पत्र अनुविभागीय अधिकारी तखतपुर राजस्व को भेजा गया किन्तु प्रशासन के ढील रवैये के खिलाफ रामेश्वर पुरी गोस्वामी जिला महासचिव युवा कांग्रेस बिलासपुर ने प्रशासन को। एक हफ्ते का समय देते हुए आमरण अनशन करनें का ज्ञापन दिया अगर समय रहते संतुष्ट पूर्ण कार्यवाही की जाती है तो युवा नेता द्वारा स्वतः ही आमरण अनशन स्थगित कर दिया जायेगा।

Share This Article