2008 बैच के आईपीएस डी श्रवण 5 साल के लिए NIA में DIG के पद पर अपनी सेवाएं देंगे।छत्तीसगढ़ कैडर के एक सीनियर आईपीएस की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति की मंजूरी मिल गई है। 2008 बैच के आईपीएस डी श्रवण 5 साल के लिए NIA में DIG के पद पर अपनी सेवाएं देंगे। इसके लिए राज्य शासन से प्रतिनियुक्ति की अनुमति मिल गई है।
IPS डी श्रवण पूरा नाम दावुलुरी श्रवण है। मूल रूप से वे आंध्रप्रदेश के रहने वाले है। उन्होंने अपनी एम फील की डिग्री लेने के बाद सिविल सर्विस का एक्जाम क्रैक कर आईपीएस की सर्विस ज्वाइन की। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उन्हें प्रशिक्षु आईपीएस के तौर पर जगदलपुर जिले में नियुक्त किया गया था।
इस दौरान में जगदलपुर में थाना प्रभारी और केशकाल में SDOP जिम्मेदारी संभाली।इन जिलों में रहे पदस्थIPS श्रवण सुकमा में करीब 2 साल पदस्थ थे।
इसके बाद कोंडागांव, कोरबा, मुंगेली,राजनांदगांव, जगदलपुर जिलों के एसपी भी रह चुके है। डी श्रवण सेनानी छठवीं वाहिनी रायगढ़ में भी थे। वर्तमान में डी श्रवण DIG के पद पर छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल हेड क्वार्टर रायपुर में पोस्टेड है।
Editor In Chief