16- सितम्बर,2020
बिलासपुर-(सवितर्क न्यूज़) कहते है डॉ भगवान का रूप होते है। पर अपोलो के डॉक्टरों ने इंसानियत की सारी
हदे पार करते हुए लोगो की मजबूरी का फायदा उठा रहे है। लोगों को कोरोना का डर दिखा कर लुटा जा रहा है। कोरोना की आड़ में नेगेटिव मरीज़ो से भी मन चाहे पैसे लुटे जा रहे है। ऐसा ही एक ताज़ा मामला प्रकाश में आया है जिसमे अपोलो प्रबंधन का नया कारनामा उजागर हुआ है। जिसमे अपोलो प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगे है।
आपको बता दें एक 20 वर्षीय युवक की तबियत बिगड़ने पर उसे अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया था, जंहा डॉक्टरों ने पहले तो युवक को कोरोना पॉजिटिव बताया गया, फिर उसे अन्य कई बीमारियो से ग्रसित होने का दावा करते रहे। इसी बीच उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। वही जब मौत उसकी जांच कराई गई तो मृतक की रिपोर्ट नेगेटिव आई जिसे सुनकर परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई।जानकारी के मूताबिक मृतक को कोरोना पॉजिटिव बता कर उसके परिजनों से लाखों रुपए वसूल किए गए और बाद में उसकी रिपोट निगेटिव आ गई। वही इस पैसे के खेल में युवक की सांसें थम गई।
Editor In Chief