स्कूल सफाई कर्मचारीयों का वादा निभाओ आंदोलन जंगी प्रदर्शन बिलासपुर गांधी चौक 17 फरवरी को…

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

स्कूल सफाई कर्मचारीयों का वादा निभाओ आंदोलन जंगी प्रदर्शन बिलासपुर गांधी चौक 17 फरवरी को

नेवसा:– छत्तीसगढ़ अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ जिला बिलासपुर के सैकड़ों कर्मचारी सरकार द्वारा किए गए चुनावी वादे तथा लंबित मांगों को आगामी मार्च बजट में प्रावधान के लिए प्रांतीय अध्यक्ष संतोष खांडेकर के नेतृत्व में न्याय धानी बिलासपुर के गांधी चौक से एक दिवसी धरना प्रदर्शन कर सिटी कोतवाली ,गोल बाजार ,सदर बाजार, प्रताप चौक से नेहरू चौक होकर रैली निकालकर कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा जाएगा संघ जिला पदाधिकारी संतोष नवरंग ,विद्यानंद निर्मलकर ,विनोद खान्डे ,धर्मेंद्र पात्रे ,संतोष बंजारे, ललिता अनंत ,दुर्गा साहू ,राहुल साहू ,लल्लन यादव, जितेंद्र साहू, उमेद यादव, जितेंद्र साहू, संतोष गिरी ,रमेश निर्मलकर, ने संयुक्त बयान जारी कर बताया कि संघ के द्वारा लंबित मांगों को लेकर मुख्यमंत्री मंत्री विधायक शासन प्रशासन को लगातार मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा जा रहा है इस बार मार्च बजट में कर्मचारियों को उम्मीद है कि पूर्ण कालीन कलेक्टर दर मिल जाए प्रेस मीडिया में जनकारी प्रदीप वर्मा शेखर बैशवाडे ने दी है।

Share This Article