छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी ने 24 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन...!
छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रांतीय आहवान पर जिले भर के स्वास्थ्य कर्मचारियों ने एक दिवसीय सामूहिक अवकाश लेकर अपनी विभिन्न 24 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। स्वास्थ्य विभाग के सभी कैडरो को केंद्र के समान वेतन मान, जिससे वर्तमान में प्रति कर्मचारी 5 से 10 हजार का नुकसान हो रहा, पदनाम परिवर्तन, एकल पद वाले संवर्ग में प्रमोशन चैनल बनाने, अनियमित कर्मचारियों के नियमितिकरण करने, कपड़ा भत्ता, मोबाइल भत्ता, विकिरण भत्ता आदि प्रदाय करने संबंधी प्रमुख मांगें इसमें शामिल हैं। आंदोलन के प्रथम चरण में एक दिवसीय सामूहिक अवकाश लेकर ज्ञापन सौंपा गया। शासन स्तर से कोई भी कार्यवाही नही होने पर संघ द्वारा भविष्य में प्रांतीय निर्देशानुसार अनिश्चितकालीन हड़ताल का शंखनाद किया जा सकता है। आज ज्ञापन देने प्रांतीय उपाध्यक्ष महेंद्र काका के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष सदाशिव दुर्गम, ब्लॉक शाखा भोपालपटनम के अध्यक्ष रंगू राजेंद्र, जेडीएस संघ के अध्यक्ष कृष्णा, डीएमएफ के महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष दीपिका, सोमलू कुडियम्, नंदू दुर्गम, शंकर गुरला, पदमनाथ आदि के साथ साथ दर्जनभर से अधिक कर्मचारी उपस्थित थे।
Editor In Chief