कमिश्नर डाॅ. अलंग ने किया तहसील कार्यालय का निरीक्षण…

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read


कमिश्नर डाॅ. अलंग ने किया तहसील कार्यालय का निरीक्षण

बैगा जनजाति के बच्चों को वितरित किये जाति प्रमाण पत्र

ग्रामीणों और किसानों की सुनी समस्याएं
बिलासपुर, 15 फरवरी 2023/संभागायुक्त डाॅ. संजय अलंग ने आज जीपीएम जिले के पेण्ड्रारोड तहसील एवं एसडीएम कार्यालय का निरीक्षण किया। राजस्व अधिकारियों की जिला कार्यालय में बैठक भी ली। डाॅ. अलंग ने कहा कि सभी राजस्व रिकार्ड अपडेट रहनी चाहिए। ग्रामीणों और किसानों के काम समय पर होने चाहिए। उन्होंने विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा परिवार के बच्चों को जाति प्रमाण पत्र वितरित किये। ग्रामीणों और किसानों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी और इनके निराकरण के निर्देश दिए। उन्हांेने प्रतीक स्वरूप कुछ किसानों को ऋण पुस्तिका, खसरा-बी वन एवं आरबीसी 6-4 के तहत सहायता राशि के चेक भी प्रदान किये। डाॅ. अलंग ने अगले तीन महीनों में नक्शा बटांकन के कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि गांवों में झगड़ा एवं फसाद का प्रमुख कारण राजस्व प्रकरणों का लम्बे समय तक निराकरण के लिए लंबित रखा जाना है। इसलिए समय-सीमा में ये सब काम निपटने चाहिए। बार-बार अनावश्यक रूप से पेशी में पक्षकारों को न बुलाएं। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया, डिप्टी कमिश्नर अखिलेश साहू सहित राजस्व विभाग के सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं अन्य राजस्व अधिकारी उपस्थित थे।
पटेल/66/187
–00–

Share this Article

You cannot copy content of this page