अन्यछत्तीसगढ़

आज गाँव व शहर से लेकर दूर-दूर तक कहीं कोई विकास नहीं दिखाई देता – युवा सामाजिक कार्यकर्ता अजय देवांगन…!

Advertisement

आज गाँव व शहर से लेकर दूर-दूर तक कहीं कोई विकास नहीं दिखाई देता – युवा सामाजिक कार्यकर्ता अजय देवांगन…!

रायपुर :- युवा सामाजिक कार्यकर्ता अजय देवांगन ने गांव- शहर पहुंचकर लोगों का हालचाल जाना व दुख-सुख बांटे। युवा नेता श्री देवांगन लोगों के बीच पहुंचकर लोगों से जाने और समझे पुरे छत्तीसगढ़ की समस्या। जिसमें आए दिन बिजली गोल होने की समस्या, बिजली बिल में सुरक्षा निधि की समस्या व छात्रों को हो रही समस्या, कहीं कोई क्लास नहीं तो सब्जेक्ट नहीं ऐसे में पुरे ग्रामीण अंचल के छात्र-छात्राओं में देखने को मिल रही हैं रोस। प्रदेश के पढ़े-लिखे नौजवान साथी आज भी बेरोजगार घूम रहे हैं किसी के पास कोई नौकरी नहीं है या फिर रोजगार नहीं है, आखिर इसकी चिंता कौन करेगी? सरकार बनाते लोग इसीलिए हैं कि आज सरकार हमारे आने वाली हर समस्याओं का समाधान व्यवस्थित रूप से करेंगे और हमें रोजगार देंगे या तो छत्तीसगढ़ प्रदेश में पूर्व में भाजपा सरकार व वर्तमान में कांग्रेस सरकार छल रहे हैं पढ़े लिखे युवाओं को, नौकरी देने का वादा करके भी नहीं दे पा रहे हैं नौकरी और न हीं नौकरी बेरोजगारी भत्ता दे रहे हैं ऐसे में क्या करें पढ़े-लिखे बेरोजगार युवा साथी? आज हर वर्ग में हर क्षेत्र में नजर डाल कर देखो जिसको जिस चीज की सरकार से मिलने की अभिलाषा है वह चीज उन लोगों को नहीं मिल रहे हैं न हीं मिलने वाले को मिलते हैं ऐसे में गरीब जनता किस पर भरोसा करेगी? अब तो जनता का दोनों सरकार से विश्वास उठ रहा हैं 15 साल तक भाजपा सरकार छले हैं और आज 4 वर्षों में कांग्रेस भी छल रहे हैं इससे साफ जाहिर होता है भाजपा हो या कांग्रेस कोई भी गरीब जनता को देखने वाला नहीं है यह केवल पूंजीवादियों का सरकार है ऐसे में युवा सामाजिक कार्यकर्ता देवांगन ने कहा हैं कि अब कोई तीसरा विकल्प ढूँढने की जरूरत हैं । आने वाले 2023 के विधान सभा चुनाव में सरकार बदलने की जरूरत हैं । देवांगन ने कहा कि भूपेश सरकार ने गरीबों का हक छिनने का काम किया है। 16 लाख परिवारों के आवास (मकान) को वापस कर दिया है। केन्द्र सरकार की जितनी भी योजना है उसमें बंदरबाट करने का काम कांग्रेस सरकार ने किया है। हर परिवार के लिए सिर पर एक छत जरूरी होता हैं, शौचालय हो, जल जीवन मिशन योजना के अन्तर्गत शुद्ध पेयजल दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों की जनता को भी मिले, यह सब केन्द्र में बैठी मोदी सरकार की सोच है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार का 4 वर्ष का कार्यकाल केवल दिखावा कर रहा है छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सिर्फ नरवा घुरवा बखरी बारी में ही सीमित रह गए‌। भ्रष्ट छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार 4 साल में हर किस्म के परदेसिया त्योहारों को छत्तीसगढ़ में हावी किया हैं, जैसे कि छठ पूजा में छत्तीसगढ़ सरकार ने सरकारी छुट्टी दिया हैं जबकि हमारे छत्तीसगढ़ी पारंपरिक त्यौहार कमरछठ में छुट्टी नहीं दिया गया इससे साफ जाहिर होता है कि भूपेश सरकार भी परदेसिया परंपरा को महत्व देने में लगे हैं वही दूसरी तरफ अपने गौरव दिवस पुरे छत्तीसगढ़ में घूम-घूमकर मना रहे है। युवा सामाजिक कार्यकर्ता अजय ने यह भी बताया कि झूठे वादे करके सत्ता में आई कांग्रेस सरकार एक भी वादा पूरा नहीं कर सकी। चाहे वह युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की बात हो या बुजुर्गों को 1000 से 1500 तक पेंशन देने की बात हो और न हीं महिलाओं को सुचारु रूप से कोई रोजगार दिया केवल कांग्रेस सरकार हर समाज को छलने का काम कर रहा हैं और शराबबंदी पर तो मुंह ही बंद करके बैठे है। छत्तीसगढ़ सरकार भेंट – मुलाकात के दौरान पुरे छत्तीसगढ़ में समाज के मुखिया से ही मुलाकात कर रहे हैं ऐसे में कोई पीड़ित परिवार अपने पीड़ा व परेशानियों को कैसे बतायेंगे छत्तीसगढ़ के मुखिया को। जब युवा सामाजिक कार्यकर्ता अजय देवांगन ने लोगों से मिलकर बातचित किये तब लोगों ने बताया की यह भेंट-मुलाकात व पूर्व में भाजपा शासन काल के दौरान विकास यात्रा निकली गयी थी यह केवल जनता के पैसों का दूरउपयोग करने का बहाना और दिखावा हैं।

ग्राम पंचायतों के रोजगार सहायकों को नियमितिकरण करने की घोषणा की गयी थी अभी तक से किसी भी ग्राम पंचायत के रोजगार सहायकों की नियमितिकरण नही कराया गया। भाजपा सरकार शासनकाल में मुफ्त पट्टा दिया गया था और आज कांग्रेस सरकार शासनकाल में सरकारी जमीनों की नीलामी की जा रही हैं जिसका लाभ पूंजीपति, दलालों, ठेकेदारों को मिल रही हैं। गरीब निम्न वर्ग के लोगों को इससे कोई फायदा नही मिल रहा हैं। छत्तीसगढ़ सरकार बोल कुछ और रहे हैं कर कुछ और रहे हैं। एस प्रकार छत्तीसगढ़ सरकार दो मुँही नीति अपना रहे हैं।

Related Articles

Back to top button