नेशनल हाईवे पर पहुंचा हाथियों का दल, चौपट कर डाली किसानों की फसल, दहशत में ग्रामीण, वन अमला अलर्ट, देखें पूरी वीडियो

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

नेशनल हाईवे पर पहुंचा हाथियों का दल, चौपट कर डाली किसानों की फसल, दहशत में ग्रामीण, वन अमला अलर्ट, देखें पुरी विडियो

ब्यूरो रिपोर्ट शशि मोहन कोसला

मनोज यादव, कोरबा. कटघोरा के पास 16 हाथियों का दल पहुंचा है. हाथियों का ये दल कटघोरा से महज 7 किलोमीटर की दूरी पर एतमा नगर रेंज में नेशनल हाईवे पार कर मानगुरु पहाड़ पहुंच गया है.

बताया जा रहा है कि हाथियों ने बांगों पंचायत के आश्रित ग्राम पचभैया पारा और चर्रा में ग्रामीणों की फसलों को भारी नुकासान पहुंचाया है. 16 हाथियों के दल की आमद से वन विभाग पूरी तरह अलर्ट हो गया है. वन विभाग हाथियों की मॉनिटरिंग कर ग्रामीणों को आगाह भी कर रहा है.

https://secureservercdn.net/198.71.233.128/4kx.f2f.myftpupload.com/wp-content/uploads/2022/09/WhatsApp-Video-2022-09-09-at-09.20.39.mp4?time=1662704417
Share This Article