66 वीं महा परिनिर्वाण दिवस पर रजक समाज ,संत शिरोमणि गाडगे जी महाराज को याद किया

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

66 वीं महा परिनिर्वाण दिवस पर रजक समाज ,संत शिरोमणि गाडगे जी महाराज को याद किया

ज़िला ब्यूरो प्रमुख हरीश माड़वा

66 वीं महा परिनिर्वाण दिवसपर रजक समाज ,संत शिरोमणि गाडगे जी महाराज को याद किया . समस्त रजक समाज ने संत शिरोमणि गाडगे जी महाराज स्वच्छता शिक्षा के जनक मानव सेवा के पुजारी की मंगलवार 20 दिसंबर 2022 को महा निर्माण दिवस पर बिलासपुर संभाग कन्नौजे रजक समाज ने संत शिरोमणि गाडगे जी चौक चकरभाटा कैंप में

सभा आयोजित कर उन्हें सच्चे दिल से श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. संत गाडगे जी द्वारा चलाया गया अभियान व उनके उद्देश्यों को पूरा करने का शपथ लेते हुए मानव सेवा को प्रभु सेवा समझकर करने ,को मन में ठानने कार्यक्रम में संभागीय पदाधिकारी व अध्यक्ष रामेश्वर निर्मलकर ,महासचिव गंगे निर्मलकर ,जिलाध्यक्ष बिलासपुर भागबली निर्मलकर,भटगांव बिल्हा परिक्षेत्र अध्यक्ष दीपक निर्मलकर ,संरक्षक डॉ. वीरेंद्र निर्मलकर ,विनोद निर्मलकर ,उत्तरा निर्मलकर ,विमल रजक, रामचंद्र रजक ,जनपद सदस्य महमंद,नारद रजक , गंगा प्रसाद रजक , जय रजक के अलावा समाज के समाजसेवी ,वरिष्ठ समाजसेवी के साथ जन समुदाय मिलकर उन्हें याद किया और उनके बताए मार्ग पर चलने की शपथ भी लिए तथा भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया गया.

Share This Article