पाली से शशि मोहन कोशला के साथ संजय यादव की खास रिपोर्ट– कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर के द्वारा सुतर्रा से पंखा दफाई बाईपास मेन रोड सड़क किया गया भूमि पूजन
बांकीमोंगरा क्षेत्र की जनता, जनप्रतिनिधियों के द्वारा लबें समय से मांग किये जा रहा था ।
पिछले 4-5 सालों से स्थानीय पार्षदों, ग्रामीणों , व्यापारियों द्वारा ज्ञापन सौंपकर, कई बार चक्काजाम, हड़ताल, बरसात के समय गड्डों पर पौधों रोपण करके अनोखा प्रदर्शन जैसे कई प्रशासनिक अधिकारी, एसईसीएल को ज्ञापन सौपा जा रहा था। जो आज इन सबका मेहनत सफल हुआ वहीं आज दिनांक को नवरात्रि के अवसर पर 11 बजे बांकीमोंगरा के दो नबंर के पास कटघोरा क्षेत्रीय विधायक पुरुषोत्तम कंवर के द्वारा सुतर्रा रोड़ मोड़ से पंखा दफाई बाईपास मेन रोड का भूमि पूजन कर कार्य प्रारंभ किया गया। विधायक पुरुषोत्तम कंवर, वार्ड पार्षद शैल कुमारी राठौर ,एल्डरमैन परमानंद सिंह, विधायक प्रतिनिधि अखिलेश सिंह,मोहन लादेन, समस्त वार्डवासी मौजूद थे ।
कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर के द्वारा सुतर्रा से पंखा दफाई बाईपास मेन रोड सड़क किया गया भूमि पूजन

Editor In Chief