तहसील में चल रहा है समानांतर प्रशासन,,, आम आदमी है परेशान

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

तहसील में चल रहा है समानांतर प्रशासन,,, आम आदमी है परेशान

निलेश मसीह:-बिलासपुर तहसील में भू राजस्व संबंधित काम का हाल बेहाल है, इस कार्यालय में तहसीलदार और नायब तहसीलदार का सम्मानतर प्रशासन चला रहा है, जिसका सारा पेपर कार्य पूर्ण है, आदेश हो चुका है उन्हें भी महीनों से घुमाया जा रहा है, बिलासपुर तहसील कार्यालय में काम करने वाले अधिवक्ताओं ने विगत दिनों इस परंपरा के विरुद्ध नारेबाजी कर एसडीएम को 15 दिवस का अल्टीमेटम दिया है,

हमने जब इस विषय में एसडीएम से पूछा तो उन्होंने कहा उन्हें ऐसा कोई पत्र या कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन जब हमने अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष से पूछा तो उन्होंने कहा कि पूरी घटना से एसडीएम वाकिफ है, फिरलहाल तहसील का हाल बेहाल है जमीन संबंधित कार्य करने वाले अनावादीक लोगों का काम प्राथमिकता से हो रहा है जबकि आम आदमी का काम नहीं हो रहा है

15 दिवस का अल्टीमेट कुछ दिनों में खत्म हो जाएगा व्यवस्था इतनी जल्दी बदल जाएगी लगता नहीं ,,,

Share This Article