Editor In Chief
ब्रेकिंग:-हिर्री पुलिस की बड़ी कार्यवाही 7 आरोपी गिरफ्तार, अशांति फैलाने ,चोरी व अवैध शराब बेचने जैसे अपराधों में थे लिप्त
बिलासपुर।एसपी प्रशांत अग्रवाल द्वारा ली गई ब्रीफिंग का बिलासपुर पुलिस पर आंशिक असर देखने को मिल रहा है आज हिर्री पुलिस ने एक के बाद एक निरन्तर कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग युवक सहित सात आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही कर उन्हें गिरफ्तार किया है है जो महुआ शराब के कारोबार से लेकर क्षेत्र में दहशत फैलाने और चोरी जैसे कार्यो में लिप्त थे। हिर्री पुलिस द्वारा 3 टीम बनाकर अलग-अलग क्षेत्रों में भेजा गया। ग्रामीण क्षेत्र में मुखबिर से सूचना मिली कि धौराभाठा रोड किनारे कुछ लोग सबमर्सिबल पंप बेचने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंप बेचने वाले गिर नाथ वर्मा, सुभाष बंजारे और अनिल खांडेकर को पकड़ कर पूछताछ की । इनके साथ एक नाबालिग भी था। उन्होंने बताया कि 5-5 एचपी के यह दो सबमर्सिबल पंप इन्होंने ग्राम अड़बंधा सिमगा से चोरी की थी। पैसों की आवश्यकता की पूर्ति के लिए पंप बेचने वे ग्राहक तलाश रहे थे। दो सबमर्सिबल पंप की कीमत ₹50,000 के करीब है । वहीं दूसरी टीम बिल्हा मोड़ के पास पहुंची तो पता चला कि अमेरी में रहने वाला मनहरण चतुर्वेदी चाकू लहरा कर लोगों को डरा रहा है, जिसे टीम ने चाकू सहित धर दबोचा ।उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए उसे हिरासत में ले लिया गया है। पहले भी वह चाकूबाजी और लूट के मामले में पकड़ा जा चुका है। हिर्री थाने की तीसरी टीम ग्रामीण क्षेत्र में भ्रमण करते हुए ग्राम मोहदा मोड के पास पहुंची जहां मोहदा निवासी राजा ध्रुव के पास से 7 लीटर महुआ कच्ची शराब और बारह द्वार निवासी मुकेश दास महंत के पास से 6 लीटर महुआ कच्ची शराब बरामद किया गया ।पता चला कि मुकेश दास महंत उर्फ पम्मी पूर्व में भी हत्या के मामले में 17 साल जेल में रह चुका है ।जेल से छूटने के बाद वह शराब बिक्री गुंडागर्दी मारपीट लूटपाट कर पूरे क्षेत्र में दहशत फैला रहा था, लिहाजा पुलिस की इस कार्यवाही को बड़ी सफलता बताया जा रहा है।
Editor In Chief