प्रमुख थानों के प्रभारियों का फेर बदल सरकंडा थाने का दायित्व मैहर को हरविंदर को थाना रतनपुर की जिम्मेदारी

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

09-सितंबर,2020

बिलासपुर-[सवितर्क न्यूज़] पिछले दिनों पुलिस अधिकारियों के तबादले के बाद जिले में मौजूद थानों में प्रभारियों का फेरबदल किया गया है। एसपी प्रशांत अग्रवाल ने आदेश जारी करते हुए चार निरीक्षकों का तबादला कर दिया है। निरीक्षक हरविंदर सिंह को रतनपुर का प्रभारी बनाया गया है तो वही रतनपुर थाना प्रभारी मेहर को सरकंडा थाने की जिम्मेदारी दी गई है। बिलासपुर के सबसे महत्वपूर्ण स्थानों में से एक सिविल लाइन थाने की जिम्मेदारी प्रशिक्षु डीएसपी सृष्टि चंद्राकर को सौंपी गई है।
पुलिस लाइन में पदस्थ हरविंदर सिंह को रतनपुर, कृष्णा पाटले को ट्रैफिक थाने से बिल्हा थाने भेजा जा रहा है। प्रशांत कांत को तारबाहर थाने से अब कोटा थाने भेजा गया है। इसी तरह कोटा थाने के प्रभारी राजकुमार सोरी का तबादला यातायात थाना बिलासपुर कर दिया गया है। वर्तमान सिविल लाइन थाना प्रभारी सुरेंद्र स्वर्णकार का तबादला बीजापुर हो चुका है तो वही सरकंडा थाने के मौजूदा प्रभारी शानिप रात्रे कोरोना संक्रमित है। दोनों महिला प्रशिक्षु डीएसपी की प्रशिक्षण अवधि पूर्ण होने के बाद उन्हें शहर के दो प्रमुख थाने की जिम्मेदारी दी गई है यह उनके लिए अवसर भी है और नई चुनौती भी।

Share this Article