मरवाही विधान सभा उप चुनाव के लिए भाजपा ने ठोंकी ताल चुनाव प्रभारी अमर अग्रवाल ने कसी कमर कार्यकर्ताओं की ली बैठक…

राजेन्द्र देवांगन
5 Min Read

09-सितंबर, 2020

मरवाही-[सवितर्क न्यूज़] विधान सभा चुनाव के प्रभारी भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल एवं सह प्रभारी भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता भूपेंद्र सवन्नी आज दूसरी बार मरवाही पंहुचकर भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीयों की महत्वपूर्ण बैठक लेकर चुनाव की तैयारिओं को लेकर दिए महत्वपूर्ण टीपस एवं सुझाव इस मौके पर श्री अग्रवाल ने बैठक में उपस्थित कायॅकताॅओ को संबोधित करते हुए कहा कि मरवाही विधान सभा क्षेत्र की जनता ने मन बना लिया है कि वह भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए जबरदस्त उत्साह है वंही प्रदेश की कांग्रेस नित भूपेश सरकार पूर्ण रूप से फेल हो चुकी है प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है प्रदेश में कांग्रेस के नेता भ्रष्टाचार में लिप्त है प्रदेश में सरकार ने सरकारी जमीनो को बेचने में लग गयी है खनिज की लूट मचा रखी है रेत घाटो को ठेकेदारों के हांथ में सौप दिया है रेत के दाम आसमान छू रहे हैं प्रदेश के नागरिक अगर कोई मकान या अन्य किसी भी प्रकार का निमाॅण करना चाहते हैं तो रेत के अनाप सनाप रेट सुनकर परेशान हैरान है श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की महत्वपूर्ण योजना प्रदेश के गरीब एवं मध्यम वगीॅय परिवार के लिए चलाई जा रही योजना प्रधानमंत्री आवास योजना पर भी इसका खासा असर पडा है वह भी काम प्रदेश सरकार की गलत नितियो के चलते बंद है कोरोना महामारी संक्रमण को रोकने में सरकार नाकाम हो चुकी है प्रदेश में कोरोना संक्रमण से पिडित मरीजो का इलाज भी नहीं हो पा रहा है।

श्री अग्रवाल ने प्रदेश सरकार पर अनेक आरोप लगाते हुए कहा कि मरीजों को सरकार ने भगवान भरोसे छोड दिया है मरीजों को अच्छा इलाज नही मिल पा रहा है अस्पताल में दवाई नही बेड नही आक्सीजन नही मरीज अस्पताल के दरवाजे पर खड़ा भटक रहा है अनेक मरीजो का सही इलाज नही मिल पाया जिसके कारण अनेक मरीजो की मौत हो गई श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश की तरूणाई बेरोजगार युवाओ के लिए कोई योजना नही प्रदेश भर में शराब की खुलेआम कालाबाजारी जारी है प्रदेश में विकास कायोॅ को लेकर सरकार के पास कोई ठोस निती नही विकास काम हो नही रहे प्रदेश की जनता सरकार की नाकामी से हैरान परेशान है
श्री अग्रवाल ने कहा कि मरवाही की जनता प्रदेश सरकार को सबक सिखाने तैयार बैठी है बैठक में कायॅकताॅओ के जोश को देखकर श्री अग्रवाल ने कहा की कायॅकताॅ जिस प्रकार से मेहनत कर रहे हैं इसमे भाजपा का परचम फिर से लहराने कोई ताकत नही रोक सकती इस मौके पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं सह प्रभारी भूपेनद्र सवनी ने भी बैठक में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारीओ को संबोधित करते हुए महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए अनेक कामो पर जोर देते हुए कहा की मरवाही विधान सभा चुनाव में कायॅकताॅओ की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है जिस प्रकार भाजपा कायॅकताॅ कठिन से कठिन समय पर पुरी सुझ बुझ से संगठन के लिए काम करते आया है आज हम सबकी जवाबदेही पुन: सामने है श्री सवनी ने कहा कि प्रदेश संगठन को पुणॅ विश्वास है की मरवाही विधान सभा का उप चुनाव भाजपा कार्यकर्ताओ की मेहनत से यह चुनाव भाजपा जितेगी एवं मरवाही क्षेत्र की जनता ने भी मन भाजपा के पक्ष में मतदान करने का बना चुकी है बस हमे लगातार मतदाताओं से समपकॅ बनाकर रखना है तथा प्रदेश सरकार की नाकामीओं को भी जन जन तक पंहुचाना है इस बैठक में कायॅकताॅओ ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए बैठक में गौरेला पेनड्र मरवाही के भाजपा जिलाधयक्ष विष्णु अग्रवाल सहित भाजपा के जिला पदाधिकारी मंडल पदाधिकारी कार्यकर्ता आदि बडी संख्या में कायॅकताॅ उपस्थित थे।

Share this Article