ग्रामोद्योग मेले में आयोजित किया गया खादी फैशन शो एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

ग्रामोद्योग मेले में आयोजित किया गया खादी फैशन शोबिलासपुर छ.ग. खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड एवं खादी ग्रामोद्योग आयोग के तत्वाधान में 15 दिवसीय राज्य स्तरीय खादी तथा ग्रामोद्योग प्रदर्शनी सह विक्रय मेला का आयोजन मुंगेली नाका मैदान बिलासपुर में किया जा रहा हैमेले के 12वें दिन खादी फैशन शो आयोजित किया गया। जिसे दर्शकों की बहुत सराहना मिली।इस प्रदर्शनी में प्रतिदिन विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हो रहे है।इस कड़ी में मेले में खादी कपड़ो का फैशन शो व अंजोर लोककला मंच (स्वर्णा/गरिमा दिवाकर) का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें शहरवासी बड़ी संख्या में शामिल हुए एवं इन कार्यक्रमों का लुत्फ उठाया,खादी फैशन शो एक अनूठा आयोजन था।जिसमें उत्साही युवक-युवतियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और खादी कपड़ों के विविध परिधानों का प्रदर्शन किया।यह शो तीन राउण्ड में कराया गया जिसमें खादी फैशन के डिजाईनर कपड़ो का प्रदर्शन किया गया था।
फैशन शो के मुख्य अतिथि महापौर श्री रामशरण यादव थेअध्यक्षता जिला पंचायत बिलासपुर के अध्यक्ष श्री अरूण सिंह चैहान एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिक निगम सभापति श्री शेख नजरूद्दीन, श्री विजय केशरवानी, श्री प्रमोद नायक, श्री अभय नारायण राय, श्रीमती वाणी राव, श्री ऋषि पाण्डेय एवं अन्य अतिथिगण शामिल हुए।

Share this Article