शर्मसार घटना , टीचर ने छात्र से की अश्लील चैट, छात्र ने की सुसाइड
बिलासपुर के तोरवा थाना क्षेत्र की है. सरकंडा में एक स्कूल है. जिसका नाम है लोयला. यहां पढ़ाती थी आरोपी शिक्षिका आराधना एक्का. इसी स्कूल में पढ़ता था मृतक. हालांकि अभी दोनो इस स्कूल में नहीं है. उक्त केमेस्ट्री टीचर शिक्षाकर्मी हो गई है। इसी स्कूल से टीचर और छात्र का पवित्र बंधन धीरे-धीरे प्यार में बदल गया. प्यार एक तरफा छात्र की तरफ से था, या टीचर की तरफ से भी इसकी जांच अभी पुलिस कर रही है। लेकिन जैसे ही छात्र को पता चला कि टीचर की शादी होने वाली हैं, वो काफी परेशान हो गया. लेकिन प्रारंभिक रूप से जांच में जो बाते सामने आई है वो बेहद चौकाने वाली है
मृतक नाबालिग छात्र ने अपनी टीचर का मोबाइल अपने घर ले जाकर उसमें ऐसे Software अपलोड कर दिए, जिससे टीचर के मोबाइल की सारी एक्टिवीटी से वो अपडेट रहता. टीचर के Whatsapp, FaceBook यहां तक की मोबाइल का कैमरा भी उसने हैक कर लिया. कुछ दिनों बाद टीचर को ये अहसास हुआ कि उसका Mobile Hack है तो वो छात्र के घर 18 मार्च को गई, टीचर के घर से निकलने के आधे घंटे बाद ही छात्र ने सुसाइड कर लिया
छात्र ने अपने सभी दोस्तों को कोडिंग कर शेड्यूल मैसेज भेजे. यही कारण है कि आत्महत्या करने के कई घंटों बाद उसके सभी दोस्तों को मैसेज आ रहे है. ये क्रम अभी भी जारी है. ये सभी मैसेज टेलीग्राम समेत अन्य सोशल साइट् (Social Site) के माध्यम से अब भी आ रहे है. इसी मैसेज से खुलासा हुआ है कि टीचर और छात्र के बीच अश्लील चैटिंग हुए और आरोपी केमेस्ट्री टीचर सेक्सूअल (Sexual) संबंध के लिए उक्साती थी.
मैसेज से खुलासा हुआ है कि केमेस्ट्री टीचर और छात्र से मॉल में अकेले मिलते थे. इसके अलावा टीचर के जन्मदिन पर छात्र ने फोटो का कोलार्ज बनाकर उसे Wish किया था.
कोडवर्ड में लिखा सुसाइड नोट, पुलिस की टीम ने किया डिकोड
सुसाइड नोट छात्र ने लिखा है वो बेहद चौकाने वाला है. छात्र के सुसाइड नोट के कोडिंग को समझने के लिए बिलासपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल के नेतृत्व में सीएसपी निमेश बरैय्या और एसआई प्रभाकर तिवारी ने इसको डिकोड किया. पुलिस ने इस मामले में टीचर आराधना एक्का को आरोपी बनाने हुए धारा 306 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
Editor In Chief