जांजगीर-चांपा जिले के शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के ग्राम बिलारी में जमीन और शेयर मार्केट में दोगुना मुनाफा दिलाने का झांसा देकर 1.88 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में भूपेंद्र साहू (48 वर्ष) और उनके पुत्र हिरेंद्र साहू (21 वर्ष) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
पीड़ित राजेश कुमार साहू ने बताया कि करीब ढाई साल पहले उनकी पहचान भूपेंद्र साहू से हुई थी, जो जमीन खरीद-बिक्री का काम करता है, और उसका बेटा शेयर मार्केट में निवेश करता था। आरोपियों ने 25 महीनों में निवेश की गई रकम का ढाई गुना ब्याज सहित लौटाने का झांसा दिया। इस लालच में राजेश साहू ने 2023-24 के बीच 55 लाख रुपये ऑनलाइन और 1.33 करोड़ नकद रूप में दिए।
जब पीड़ित ने पैसा वापस मांगा, तो आरोपी टालमटोल करने लगे। आरोप है कि उन्होंने ठगी से कमाए गए पैसों से मकान और वाहन खरीदे। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से जरूरी दस्तावेज और लैपटॉप भी जब्त किया है।
इसी तरह की शिकायतें अन्य गांवों से भी मिली हैं, जहां कुल ठगी का आंकड़ा 10 करोड़ रुपये से अधिक बताया जा रहा है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और एसपी ने जांच कमेटी गठित की है। मामले में व्यापक कार्रवाई की तैयारी है।

