झूलेलाल धाम में संत श्री लाल दास जी का आगमन,नपा अध्यक्ष रोहित शुक्ला ने पुष्पगुच्छ भेट कर किया स्वागत

Jagdish Dewangan
1 Min Read

मुंगेली/नगर में आज का दिन अध्यात्म और भक्ति के माहौल से सराबोर रहा,जब संत श्री लाल दास जी का मुंगेली आगमन हुआ। नगर पालिका अध्यक्ष रोहित शुक्ला ने पुष्पगुच्छ भेंट कर संत श्री लाल दास जी का अत्यंत सम्मान और श्रद्धा के साथ स्वागत किया।
इसके बाद संत श्री लाल दास जी झूलेलाल धाम पहुँचे,जहां सिंधी समाज के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। यहाँ आयोजित दिव्य सत्संग में संत श्री लाल दास जी ने आध्यात्मिक ज्ञान प्रदान किया तथा चालिहा पर्व के महत्व,इसकी परंपराओं और धार्मिक आस्था के बारे में विस्तृत वर्णन किया। समाज के लोगों ने बड़े ध्यान से उनके प्रवचनों को सुना और आध्यात्मिक लाभ प्राप्त किया।
सत्संग स्थल पर वातावरण पूरी तरह भक्तिमय रहा। भजनों,जयकारों और श्रद्धालुओं की उपस्थिति ने पूरे झूलेलाल धाम को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया।
इस अवसर पर सिंधी समाज के अनेक गणमान्य उपस्थित रहे जिनमें मोहन भोजवानी,प्रताप राय राजेश,नंदलाल राजेश,राहुल रूपवानी,जैकी राजेश,ज्ञानचंद भोजवानी,विक्की आर्य,चंद्र कुमार सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे।
कार्यक्रम का समापन आशीर्वचन और प्रसाद वितरण के साथ हुआ,जिसमें श्रद्धालुओं ने बड़ी आस्था से भाग लिया।

Share This Article