जशपुर, 27 अप्रैल 2025: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे ने गांजा तस्करी के बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त मारुति अर्टिगा कार से 1 क्विंटल 83 किलो गांजा जब्त किया, जिसकी अनुमानित कीमत 80 लाख रुपये है। हादसे के बाद जंगल में छिपे घायल तस्कर को पुलिस ने रातभर के सर्च ऑपरेशन के बाद गिरफ्तार कर लिया।
हादसे ने खोला तस्करी का राज
24 अप्रैल की रात बगीचा पुलिस को सूचना मिली कि कुहापानी गांव के पास मेन रोड पर एक मारुति अर्टिगा (CG12BQ1606) दुर्घटनाग्रस्त हालत में खड़ी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो कार की डिग्गी में पीले टेप से लिपटे 183 पैकेट गांजा बरामद हुआ। कार में ड्राइवर नहीं था, लेकिन खून के धब्बों से पुलिस को ड्राइवर के घायल होने का शक हुआ। स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे के बाद एक व्यक्ति जंगल की ओर भाग गया था।
रातभर सर्च, झाड़ियों से पकड़ा तस्कर
पुलिस ने तीन टीमें बनाकर जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया। रात करीब 3 बजे झाड़ियों से कराहने की आवाज सुनाई दी, जहां घायल हालत में तस्कर राशिद अहमद (राउरकेला, ओडिशा) मिला। पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह ओडिशा से गांजा लेकर अंबिकापुर जा रहा था। पुलिस पेट्रोलिंग देखकर घबराहट में उसने तेज रफ्तार से गाड़ी चलाई, जिससे हादसा हो गया।
फर्जी नंबर प्लेट का खेल
जांच में खुलासा हुआ कि कार पर लगी नंबर प्लेट CG12BQ1606 फर्जी थी और यह कोरबा में रजिस्टर्ड दूसरी कार की थी। कार से एक और नंबर प्लेट (OD16L9339) बरामद हुई, जो ओडिशा के संबलपुर में रजिस्टर्ड है। तस्कर ने पुलिस को गुमराह करने के लिए फर्जी नंबर प्लेट का इस्तेमाल किया था।
एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई
पुलिस ने राशिद अहमद के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी) के तहत मामला दर्ज किया। जब्त गांजे (1 क्विंटल 83 किलो), मारुति अर्टिगा कार, और फर्जी नंबर प्लेट को कब्जे में लिया गया। घायल तस्कर को बगीचा के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, और अन्य संलिप्त लोगों की तलाश जारी है।
एसएसपी का बयान
जशपुर एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि ‘ऑपरेशन आघात’ के तहत नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए सख्त कार्रवाई की जा रही है। इस साल अब तक जशपुर पुलिस ने 572 किलो गांजा और 14,000 लीटर अवैध शराब जब्त की है। उन्होंने कहा, “ऐसी कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी ताकि नशे के सौदागरों में खौफ पैदा हो।”