इंदौर में लगातार बढ़ते तापमान और लू के असर को देखते हुए महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने स्कूलों के समय में बदलाव की सिफारिश की है। उन्होंने कलेक्टर आशीष सिंह को इस संबंध में पत्र लिखा है।
भीषण गर्मी में स्कूल जाना बच्चों के लिए खतरा: महापौर
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने अपने पत्र में लिखा है कि इंदौर में इस समय गर्मी चरम पर है और लू का प्रभाव भी लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में छोटे बच्चों को स्कूल भेजना स्वास्थ्य के लिहाज से खतरनाक हो सकता है। दोपहर में स्कूल से लौटते वक्त कई बच्चे तेज धूप और गर्म हवाओं का सामना कर रहे हैं।
उन्होंने आग्रह किया कि शासकीय और निजी स्कूलों के समय में समयबद्ध परिवर्तन किया जाए, जिससे बच्चे सुबह जल्दी स्कूल जाएं और दोपहर से पहले छुट्टी हो जाए।
महापौर ने जताया विश्वास: जल्द हो कार्रवाई
महापौर ने कहा, “इस बार अप्रैल में ही तापमान पिछले सालों के मुकाबले ज़्यादा बढ़ चुका है। बच्चों की सुरक्षा के लिए यह ज़रूरी है कि स्कूल जल्दी शुरू हों और जल्दी बंद हों। मैंने कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी से अनुरोध किया है और मुझे उम्मीद है कि वे शीघ्र कार्रवाई करेंगे।”
तापमान ने पार किया 42 डिग्री का आंकड़ा
इंदौर में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच चुका है और आने वाले दिनों में इसमें और वृद्धि की संभावना है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि इतनी गर्मी में बच्चों को दोपहर के समय बाहर भेजना जोखिम भरा हो सकता है।

ब्यूरो चीफ – मध्यप्रदेश