क्रिप्टो धोखाधड़ी मामले में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई: दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में 11 ठिकानों पर छापेमारी

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

1.08 करोड़ नकद, विदेशी मुद्रा और सोना जब्त

नई दिल्ली : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने क्रिप्टोकरंसी धोखाधड़ी मामले में बड़ा अभियान चलाते हुए दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में 11 स्थानों पर छापेमारी की। इस कार्रवाई में 1.08 करोड़ रुपये नकद, 1,000 अमेरिकी डॉलर और 252 ग्राम सोना समेत कई डिजिटल उपकरण जब्त किए गए।

फर्जी सरकारी अधिकारी बनकर करते थे ठगी सीबीआई अधिकारियों के अनुसार, आरोपियों ने स्वयं को सरकारी अधिकारी बताकर लोगों से धोखाधड़ी की। दिल्ली के नौ और हरियाणा के हिसार में दो स्थानों पर छापे मारे गए।

तकनीकी सहायता के नाम पर ठगी और क्रिप्टोकरंसी के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग सीबीआई प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी फर्जी तकनीकी सहायता परामर्श देकर लोगों को क्रिप्टोकरंसी के माध्यम से पैसे ट्रांसफर करने के लिए प्रेरित करते थे। बाद में इस राशि को विभिन्न क्रिप्टो वॉलेट्स के जरिए घुमाकर नकदी में बदला जाता था।

महत्वपूर्ण डिजिटल साक्ष्य और उपकरण बरामद छापेमारी के दौरान सीबीआई ने छह लैपटॉप, आठ मोबाइल फोन और एक आईपैड जब्त किया। जांच में पता चला कि आरोपी वीओआईपी कॉल और डार्कनेट एक्सेस के लिए विशेष सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते थे।

सीबीआई ने इस मामले में पहले ही तीन आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल कर दिया है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।

Share this Article