आयुष्मान भारत योजना: वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा ‘वय वंदना कार्ड’, सालाना 5 लाख रुपये का टॉप-अप

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

स्वास्थ्य सुरक्षा में बड़ी पहल, 55 करोड़ से अधिक लोग योजना के दायरे में

नई दिल्ली। सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से ‘वय वंदना कार्ड’ जारी करने की घोषणा की है। यह कार्ड पात्र वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) के लाभों तक सुगमता से पहुंचाने में मदद करेगा। वहीं, पहले से इस योजना से जुड़े वरिष्ठ नागरिकों को सालाना पांच लाख रुपये का विशेष टॉप-अप मिलेगा।

शुक्रवार को संसद में पेश आर्थिक सर्वेक्षण 2024-25 में बताया गया कि आयुष्मान भारत योजना ने देश के जरूरतमंद लोगों को व्यापक स्वास्थ्य कवरेज प्रदान की है। यह दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है, जो 12 करोड़ से अधिक परिवारों या करीब 55 करोड़ व्यक्तियों को कवर करती है।

बढ़ी स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच, 36 करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड जारी

रिपोर्ट के अनुसार, 1 जनवरी 2025 तक 36.36 करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड जारी किए जा चुके हैं। योजना के तहत 30 हजार सरकारी और 13,352 निजी अस्पताल सूचीबद्ध हैं, जिससे लाभार्थियों को व्यापक चिकित्सा सुविधाएं मिल रही हैं।

सरकार ने पिछले साल 11 सितंबर 2024 को योजना का विस्तार करते हुए 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को भी इसके दायरे में शामिल किया। इसके तहत प्रत्येक पात्र परिवार को 5 लाख रुपये तक का निःशुल्क स्वास्थ्य कवरेज दिया जा रहा है। इस पहल से 4.5 करोड़ परिवारों के लगभग 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों को लाभ मिल रहा है।

40 लाख से अधिक वरिष्ठ नागरिकों का हुआ नामांकन

रिपोर्ट के अनुसार, 15 जनवरी 2025 तक 40 लाख से अधिक वरिष्ठ नागरिकों ने योजना के तहत अपना नामांकन कराया है। साथ ही, सरकार मुफ्त डायलिसिस योजना के तहत भी 25 लाख से अधिक लोगों को राहत प्रदान कर रही है।

स्वास्थ्य बजट में बढ़ोतरी, जन औषधि केंद्रों का विस्तार

सर्वेक्षण के अनुसार, 2015 से 2022 के बीच सरकारी स्वास्थ्य व्यय की हिस्सेदारी 29% से बढ़कर 48% हो गई है, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच में सुधार हुआ है। जन औषधि योजना के तहत सस्ती दवाइयों की उपलब्धता बढ़ाने के लिए देशभर में 14 हजार से अधिक केंद्रों का विस्तार किया गया है।

सरकार का लक्ष्य स्वास्थ्य सुविधाओं को और मजबूत करना और गरीबों तक मुफ्त एवं सुलभ इलाज पहुंचाना है।

Share this Article