शराब घोटाले में गिरफ्तार पूर्व मंत्री कवासी लखमा की आज कोर्ट में पेशी, ईडी रिमांड बढ़ाने की कर सकती है मांग

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में जेल में बंद पूर्व मंत्री कवासी लखमा की आज स्पेशल कोर्ट में पेशी होगी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) लखमा की रिमांड बढ़ाने के लिए कोर्ट से अनुरोध कर सकती है। इससे पहले, ईडी ने उन्हें 14 दिन की रिमांड पर लिया था, जो आज समाप्त हो रही है।

28 दिसंबर को हुई थी छापेमारी, 15 जनवरी को हुई थी गिरफ्तारी

ईडी ने 28 दिसंबर 2024 को पूर्व मंत्री कवासी लखमा और उनके बेटे हरीश लखमा के ठिकानों पर छापा मारा था। छापेमारी के बाद दोनों को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। जांच एजेंसी ने 15 जनवरी को कवासी लखमा से पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। तभी से वे जेल में बंद हैं।

छापे में मिले अहम दस्तावेज, दूसरी बार पूछताछ के बाद हुई थी गिरफ्तारी

दिसंबर में ईडी ने कवासी लखमा के घर पर छापा मारकर कई अहम दस्तावेज जब्त किए थे। इसके बाद उन्हें पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर बुलाया गया। पहली बार पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया था, लेकिन दूसरी बार जब वे ईडी दफ्तर पहुंचे, तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। 21 जनवरी तक कोर्ट ने उन्हें रिमांड पर भेजा था। इसके बाद फिर से 14 दिन की रिमांड दी गई थी, जो अब खत्म हो रही है।

अब देखना होगा कि कोर्ट ईडी की मांग पर क्या निर्णय लेती है। क्या लखमा की रिमांड और बढ़ेगी या उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा।

Share this Article