छत्तीसगढ़: बीजापुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर IED ब्लास्ट, CRPF के दो जवान गंभीर रूप से घायल

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

छत्तीसगढ़ के बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले की सीमा पर नक्सलियों द्वारा किए गए बारूदी विस्फोट में सीआरपीएफ के दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। यह धमाका पुरंगेल गांव के पास हुआ, जब CRPF की 231वीं बटालियन के जवान एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत गश्त पर निकले थे। इस ऑपरेशन में सीआरपीएफ और पुलिस बल की संयुक्त टीम शामिल थी।

हेलिकॉप्टर से रायपुर रेफर, एक जवान ने खोया पैर

विस्फोट में एक जवान का पैर कट गया, जबकि दूसरा जवान भी गंभीर रूप से घायल हुआ। तुरंत ही उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए जगदलपुर ले जाया गया और फिर MI-17 हेलिकॉप्टर से रायपुर रेफर कर दिया गया। रायपुर में जवानों का इलाज जारी है और उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।

इलाके में सुरक्षाबलों की तैनाती बढ़ी, सर्च ऑपरेशन जारी


घटना के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके में सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है। नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन को और आक्रामक बनाया जा रहा है ताकि इस हमले के पीछे शामिल तत्वों को जल्द से जल्द निष्क्रिय किया जा सके।

लगातार बढ़ रहे नक्सली हमले

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बल लगातार ऑपरेशन चला रहे हैं, लेकिन नक्सली बार-बार सुरक्षा बलों को निशाना बना रहे हैं। पिछले कुछ महीनों में इस तरह के कई हमले सामने आए हैं, जिससे सुरक्षाबलों की चुनौतियां बढ़ गई हैं।

Share this Article