चाचा की मौत का बदला लेने के लिए दोस्त की हत्याः पेंड्रा में शराब पिलाकर नदी में धक्का दिया
गौरेला पेंड्रा मरवाहीः चाचा की मौत का बदला लेने के लिए एक युवक ने अपने दोस्त की हत्या कर दी। यह घटना 1 जनवरी को पेंड्रा थाना क्षेत्र के निगवा डोंगरी जंगल में हुई, जहां आरोपी नरेंद्र (21) ने न्यू ईयर पार्टी के बहाने अपने दोस्त सलीम (57) को जंगल में ले जाकर शराब पिलाई। गुस्से में आकर उसने सलीम को सोन नदी के चेक डैम के पास 25-30 फीट गहरी खाई में धक्का दे दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
चाचा की मौत का था बदला
पुलिस के मुताबिक, आरोपी नरेंद्र और सलीम दोनों सेवरा दुबटिया गांव के निवासी थे। 8 महीने पहले नरेंद्र का चाचा आलोक एक अज्ञात ट्रक की टक्कर से बिलासपुर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, और नरेंद्र सलीम को इस हादसे का जिम्मेदार मानता था। चाचा की मौत के बाद से नरेंद्र सलीम पर शक करता था, और उसी का बदला लेने के लिए उसने इस घातक वारदात को अंजाम दिया।
जांच में खुलासा
पुलिस ने एसपी भावना गुप्ता के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम गठित की, और घटनास्थल के आसपास मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर आरोपी तक पहुंची। जांच में यह भी सामने आया कि न्यू ईयर की रात सलीम को पार्टी में बुलाकर नरेंद्र ने शराब पिलाई, फिर उसे सोन नदी के चेक डैम के पास ले जाकर चाचा की मौत के बारे में पूछताछ की। गुस्से में आकर उसने सलीम को धक्का दे दिया।
आरोपी ने कबूला जुर्म
आरोपी नरेंद्र ने अपना जुर्म स्वीकार किया और वारदात के दौरान इस्तेमाल किए गए गमछा और ऑटो रिक्शा को पुलिस ने बरामद किया। आरोपी को हत्या और साक्ष्य छुपाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने मामला धारा 103, 238 बीएनएस (हत्या और साक्ष्य छुपाने का अपराध) के तहत दर्ज कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
पुलिस अब आगे की जांच में जुटी हुई है।
Editor In Chief