CG Naxal News: नक्सलियों की कायराना करतूत, दो ग्रामीणों को उतारा मौत के घाट

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

बीजापुर: सुरक्षाबलों की ओर से की जा रही लगातार कार्रवाई के बाद भी नक्सली अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। छिटपुट घटनाओं को अंजाम देकर दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। इसी बीत अब नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना करतूत को अंजाम दिया है। माओवादियों ने बीजापुर जिले में दो ग्रामीणों की हत्या कर दी।

बीजापुर में 2 ग्रामीण की हत्या, नक्सलियों ने दिया अंजाम

बस्तर में नक्सलियों की कायराना करतूत

मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला बीजापुर जिले के बासागुड़ा थाना इलाके का है। यहां नक्सलियों ने दो ग्रामीणों को मौत के घाट उतार दिया। मृतकों की पहचान राजू कारम और मुन्ना माडवी के रूप में हुई है। नक्सलियों ने दोनों पर पुलिस के लिए मुखबिरी करने का आरोप लगाया है। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। नक्सली कौन हैं और उनका उद्देश्य क्या है?नक्सली माओवादी विचारधारा को मानने वाले हथियारबंद समूह हैं, जिनका उद्देश्य भारत सरकार के खिलाफ ग्रामीण इलाकों में विद्रोह फैलाना है।

बीजापुर में दो ग्रामीणों को उतारा मौत के घाट

सुरक्षाबल नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहे हैं, लेकिन नक्सली फिर भी ऐसी घटनाओं को अंजाम देकर दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। क्या पुलिस ने इस घटना में कोई गिरफ्तारी की है? घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और आगे की कार्रवाई की जा रही है, लेकिन फिलहाल किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।नक्सली वारदातों से कैसे निपटा जा सकता है

जानिए क्या है पूरा मामला

नक्सलियों के खिलाफ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और स्थानीय समुदाय के साथ मिलकर इन घटनाओं का मुकाबला किया जा सकता है, ताकि वे भविष्य में ऐसी वारदातों को अंजाम न दे सकें।

Share this Article