नेहरू नगर चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ाया फर्जी अधिकारी, मोबाइल में दिखाया फर्जी आईडी कार्ड

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

दुर्ग की यातायात पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक फर्जी एसीबी अधिकारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी खुद को एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) का अधिकारी बताकर गुमराह करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस की सख्ती के बाद उसकी पोल खुल गई।

नेहरू नगर चौक पर हुई कार्रवाई

भिलाई के नेहरू नगर चौक पर यातायात पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान वाहन क्रमांक CG 05 AB 7335 को रोककर दस्तावेजों की जांच की गई। वाहन चालक सन्नी जैन, निवासी शांति नगर सुपेला, ने खुद को एसीबी अधिकारी बताते हुए मोबाइल में फर्जी आईडी कार्ड दिखाया। पुलिस को संदेह हुआ, जिसके बाद कड़ाई से पूछताछ करने पर मामला खुल गया।

पुलिस ने की सख्त कार्रवाई

यातायात पुलिस ने फर्जी आईडी कार्ड जब्त कर आरोपी को सुपेला थाना के सुपुर्द कर दिया। दुर्ग यातायात एएसपी ऋचा मिश्रा ने बताया कि वाहन चालक द्वारा खुद को एसीबी अधिकारी बताने और फर्जी आईडी दिखाने की पुष्टि होने पर आगे की कार्रवाई की गई है।

इसके साथ ही, यातायात पुलिस ने आरोपी पर ₹6,000 का चालान लगाया और उसका ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित करने के लिए परिवहन विभाग को पत्र भेजा। फिलहाल, पुलिस आरोपी के अन्य आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है।

Share this Article