प्रेम-प्रसंग में दोहरी आत्महत्या का मामला, पुलिस तफ्तीश में जुटी!
20-अक्टूबर,2020
कोरबा-(सवितर्क न्यूज़) सूनेपन का फायदा उठाकर प्रेमी युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच था, जहां दोनो मिल रहे थे कि परिजनों ने उन्हें देख लिया। प्रेमी युवक तो डरकर मौके से भाग गया किंतु इस कृत्य के लिए परिजनों ने युवती को जमकर फटकार लगाई और इस आत्मग्लानि और डांट से क्षुब्ध बेटी ने घर पर ही मौत का फन्दा तैयार कर तथा उसपर झूलकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। घटना के कुछ घण्टे बाद जब यह खबर उसके प्रेमी को पता चली तो उसने भी अपनी प्रेमिका के वियोग में गांव के पास ही एक पेड़ पर फांसी का फंदा बनाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली।
प्रेम-प्रसंग में दोहरी आत्महत्या का यह मामला पाली थानांतर्गत ग्राम पोंड़ी के उरांव मोहल्ला व कुछ ही दूरी पर स्थित सलिहाभांठा का है। जहां एक ही दिन दो-दो आत्महत्या से मृतकों के परिजन सकते में है वही इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार पोंड़ी के उरांवपारा मोहल्ले की रहने वाली 20 वर्षीय युवती का प्रेम संबंध बिलासपुर जिले के सीपत थाना अंतर्गत आने वाले मोहरा गाँव के युवक उमेश कुमार (23) से स्थापित हो गया था।प्रेमी युवक को जब यह दूरी बर्दाश्त नही हुई तो वह अपने प्रेमिका के गांव के समीप ग्राम सलिहाभांठा अपने दीदी- जीजा के घर आकर रहने लगा।इस बीच मृतक प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव उरांवपारा मोहल्ला आया था, जहां दोनो को प्रेमिका की भाभी ने देख लिया। इस बीच प्रेमी तो मौके से भाग गया लेकिन परिजनों ने युवती को जमकर फटकार लगाई और घरवालो की यही फटकार उसे इतना नागवार गुजरा कि रविवार की दोपहर उसने घर पर ही फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। कुछ देर बाद प्रेमिका की मौत की खबर जब प्रेमी उमेश के पास पहुचा तो अपनी प्रेमिका की मौत का गम उससे सहा नही गया और उसने भी कुछ घण्टे बाद मौत की राह चुन ली तथा गांव से चंद कदम दूर एक पेड़ से लटककर प्रेमी ने भी अपनी जान दे दी। घटना की सूचना पाली पुलिस को दी गई जहां पुलिस दोनों के शव को पी एम के लिए भेजकर उनके परिजनों से पूछताछ कर मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। वे इस बात की तस्दीक कर रहे है कि क्या इस दोहरे आत्महत्या के पीछे प्रेम प्रसंग ही वजह है या कोई और बात।फिलहाल पुलिस जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा।