पेड़ पर लटकी मिली पटवारी की लाश, मामला सदिग्ध!

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

ग्राम कवर्धा के मोहगांव में पदस्थ था मृतक!

19-अक्टूबर,2020

कवर्धा {सवितर्क न्यूज़} एक पटवारी का शव संदिग्ध परिस्तिथियों में पेड़ पर झूलता हुआ मिला है। मृतक पटवारी का नाम ननकु मेरावी है जो ग्राम कवर्धा के मोहगांव में पदस्थ था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची हुई है और जांच जारी है।
घटना कूकदूर थाना के ग्राम दमगढ़ की है। पटवारी ननकु राम रोज की तरह आज सुबह भी घर से कुछ दूरी पर स्थित खेत में गया हुआ था। काफी देर तक जब पटवरी अपने घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तालाश शुरू की। ग्रामीणों ने पटवारी को पेड़ पर लटका हुआ देखकर इसकी सूचना पुलिस और परिजनों को दी गयी।

इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची हुई है। शव के पास से पुलिस को कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस शव का पंचनामा कर मामले की जांच में जुट गयी है। वहीं पुलिस पटवारी की मौत मामले को आत्महत्या और साजिश दोनों एंगल से जोड़कर जाँच कर रही है। फिलहाल मौत के कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है।

Share this Article

You cannot copy content of this page