चरित्र शंका में पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला: लाश साइकिल पर रखकर कोरबा के डैम पहुंचा, फिर पत्थर बांधकर डुबाया; गुमशुदगी भी दर्ज कराई

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

छत्तीसगढ़ के कोरबा में चरित्र शंका को लेकर पति ने पत्नी को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला। फिर शव को साइकिल से बांधकर नकटी बांध में फेंक दिया। इसके बाद आरोपी ने पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराई।

पुलिस को पति पर शक हुआ तो सख्ती से पूछताछ की गई। इस दौरान आरोपी ने पत्नी की हत्या करना कबूल किया। मामला पाली थाना क्षेत्र के धौराभांठा गांव का है।

चरित्र शंका में पत्नी की हत्या।

चरित्र शंका में पत्नी की हत्या।

डंडे से पीट-पीटकर की हत्या

पति उमाशंकर (41) और पत्नी ईश्वरी कुमारी (39) के बीच 30 नवंबर को चरित्र शंका को लेकर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि उमाशंकर ने ईश्वरी को डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया।

पत्नी की हत्या का आरोपी पति।

पत्नी की हत्या का आरोपी पति।

साइकिल में शव को बांधकर ले गया

इसके बाद आरोपी ने देर रात साइकिल में शव को रस्सी से बांधकर गांव से लगे नकटी बांध लेकर गया, जहां लाश पर पत्थर बांधकर पानी में फेंक दिया। इसके बाद आरोपी ने पत्नी के कहीं चले जाने की बात अपनी सास और आसपास के लोगों को कहीं।

उमाशंकर अपनी सास के साथ पाली थाना पहुंचा। जहां ईश्वर की गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए महिला की खोजबीन शुरू की। उमाशंकर से पूछताछ किए जाने पर वह गोल-मोल जवाब देने लगा।

SDRF टीम ने बांध से निकाली लाश।

SDRF टीम ने बांध से निकाली लाश।

SDRF की टीम ने बांध से निकाली लाश

पुलिस को उस पर शक हुआ तो कड़ाई से पूछताछ की गई। इस दौरान उसने पत्नी की हत्या की बात कबूल की। पुलिस ने SDRF की टीम को मौके पर बुलाकर शव को कड़ी मशक्कत के बाद बांध से बाहर निकाला।

चरित्र शंका को लेकर अक्सर होता था विवाद

ASP यूबीएस चौहान ने बताया कि चरित्र शंका को लेकर अक्सर दोनों के बीच विवाद हुआ करता था, जिसके चलते आरोपी ने पत्नी की हत्या की। आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।

दोनों का 11 साल का बच्चा

बताया जा रहा है कि दोनों की शादी 12 साल पहले हुई थी। दोनों का एक 11 साल का बच्चा है, जो इनके साथ नहीं रहता है। दोनों ने बच्चे को किसी को दे दिया था।

Share This Article