तस्कर से बरामद चांदी
आगरा में 51 किलो चांदी खरीदी
चंदन कुमार ने अधिकारियों को बताया कि उसे रांची के लिए सीधी ट्रेन नहीं मिलने के कारण राउरकेला में रुकना पड़ा। हालांकि, उसने इतनी बड़ी मात्रा में चांदी ले जाने का कोई वैध जवाब नहीं दिया।
जीएसटी विभाग के डिप्टी कमिश्नर जगदीश चंद्र साहा ने बताया कि चंदन कुमार ने आगरा में 51 किलो चांदी खरीदी थी और इसके कुछ बिल पेश किए, लेकिन इन बिलों में कई गड़बड़ियां पाई गईं। इसके अलावा, उसने राउरकेला में 10 किलो और चांदी खरीदी, लेकिन इसके लिए कोई बिल नहीं दिखाया।
चांदी चोरी की है या वैध?
साहा ने यह भी कहा कि प्रस्तुत दस्तावेजों में कई खामियां हैं, जिससे यह साफ नहीं हो पा रहा है कि यह चांदी चोरी की है या वैध तरीके से खरीदी गई है। अधिकारियों ने यह भी कहा कि जांच के बाद ही इस मामले की पूरी सच्चाई सामने आ सकेगी। जीएसटी विभाग ने चांदी और संबंधित दस्तावेजों को जब्त कर लिया है
और मामले की जांच जारी है। अधिकारियों का कहना है कि वे यह पता लगाने में जुटे हैं कि इतनी बड़ी मात्रा में चांदी कहां से लाई गई और इसे किस उद्देश्य के लिए ले जाया जा रहा था।
Editor In Chief