छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में डबल मर्डर का केस सामने आया है।
मामला कोतबा चौकी क्षेत्र का है। जहां खजरीढ़ाप गांव में रहने वाले खीरसागर यादव ने अपनी पत्नी रोशनी बाई (30 वर्ष) और सास जगरमणी (60) की घरेलू विवाद के बाद हत्या कर दी।.पत्थलगाँव एसडीओपी ध्रुवेश जायसवाल ने बताया कि खीरसागर यादव, उसकी पत्नी रोशनी बाई और सास जगरमणी यादव साथ रहते थे।
खीरसागर को शराब पीने की लत थी। सोमवार रात वो शराब के नशे में घर पहुंचा था।इसी बात को उसका अपनी पत्नी रोशनी से विवाद शुरू हो गया। विवाद बढ़ने पर खीरसागर ने रोशनी पर हाथ उठाना शुरू कर दिया।
ये देखकर बीच बचाव करने जगरमणी आई। खीरसागर ने उन्हें भी धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया।खून से भीगी पड़ी थी जमीनइसके बाद उसने घर पर रखा डंडा उठाया और जमीन पर गिरी अपनी सास के सिर पर दे मारा। इस जोरदार हमले में जगरमणी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इसके बाद खीरसागर ने अपनी पत्नी की भी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी।
हत्या के बाद खीरसागर मौके से फरार हो गया। गांव वालों ने पूरे मामले में की सूचना पुलिस को दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो घर के आंगन की जमीन दोनों महिलाओं के खून से भीगी पड़ी थी। पुलिस ने इसके बाद फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया।
सोमवार की रात खीरसागर शराब के नशे में धुत्त होकर घर पहुंचा था। इस दौरान किसी बात को लेकर उसका पत्नी से विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर वह पत्नी के साथ मारपीट करने लगा। इस दौरान उसकी सास जगरमणि यादव बीच बचाव करने का प्रयास करने लगी।के कोतबा चौकी क्षेत्र अंतर्गत खजरीढ़ाप गांव में बीते देर शाम घरेलू विवाद को लेकर पति ने अपनी पत्नी और सास को डंडे से पीटाई कर मौत के घाट उतार दिया।
इस दोहरे हत्याकांड के बाद सनसनी फैल गई है। दरअसल खजरीढाब निवासी आरोपी खिरसागर यादव की पत्नी रोशनी बाई (30 वर्ष) और सास जगरमणी (60) की हत्या कर आरोपी खिरसागर यादव फरार हो गया है।कोतबा पुलिस चौकी के खजरीढ़ाप गांव का है पूरा मामला।आरोपी की तलाश में जुटी पुलिसपुलिस ने दोनों शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। वहीं फरार आरोपी की तलाश के लिए सायबर सेल की मदद भी ले रही है, लेकिन अब तक खीरसागर का कोई अपडेट नहीं मिल पाया है ।
Editor In Chief