पिकअप से टकराई कार, आश्रम अधीक्षक की मौत

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

बलरामपुर में बीती रात कार एवं पिकअप की टक्कर में भेलवाडीह के आश्रम अधीक्षक की मौत हो गई

कार सवार आश्रम अधीक्षक ने बलरामपुर-चांदो रोड में तेज रफ्तार में पल्सर सवार युवक को टक्कर मार दी। इसके बाद कार आगे जाकर सामने से आ रही पिकअप से जा भिड़ी।

जानकारी के मुताबित बीती रात करीब आठ बजे टाटा टिआगो कार क्रमांक सीजी 30 एफ 4446 में सवार भेलवाडीह के आश्रम अधीक्षक अजीत कुमार नेताम (40) बलरामपुर से तेज रफ्तार में चांदो की ओर तेज रफ्तार में जा रहे थे।

बलरामपुर नगर सीमा में उन्होंने एक पल्सर सवार युवक को टक्कर मार दी। कार की टक्कर से पल्सर सवार दूर जा गिरा। सरना डीह में कार माइलस्टोन से टकराते हुए आगे बढ़ गई।कार चला रहे आश्रम अधीक्षक की मौत पिकअप से हुई भिड़ंत में मौत टिआगो सवार अजीत कुमार नेताम रास्ते में भेलवाडीह के लिए न मुड़कर आगे जाबर की ओर निकल गए।

रास्ते में सामने से आ रही पिकअप से उनकी टिआगो कार टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टिआगो कार के दोनों एयरबैग खुल गए। सिर में आई गंभीर चोट के कारण अजीत कुमार नेताम की मौके पर मौत हो गई।हादसे में पिकअप भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त घटना की सूचना पर हाइवे पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची एवं अजीत कुमार नेताम के शव एवं घायल पिकअप चालक को हॉस्पिलट पहुंचाया।

पिकअप चालक का पैर टूट गया है एवं अन्य हिस्सों में चोटें आई हैं, हालांकि उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।पत्नी भाजपा नेत्री, सेंदुर में शोक मृत अजीत कुमार नेताम ग्राम सेंदुर के निवासी थे। उनकी पत्नी चंदा नेताम भाजपा महिला मोर्चा की मंडल महामंत्री हैं। घटना से ग्राम सेंदुर में शोक है। शव का अंतिम संस्कार सेंदुर में किया जाएगा।

Share This Article