PM Modi In Bilaspur: पीएम मोदी ने दी छत्तीसगढ़ को 33,700 करोड़ की सौगात, कहा- कांग्रेस सरकार में घोटाले हुए

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

बिलासपुर मे आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बिलासपुर के मोहभट्टा ग्राउंड में जनसभा को संबोधित किया। पीएम की रैली को सुनने के लिए करीब 1 लाख से ज्यादा लोग पहुंचे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा- नवरात्र के 9 दिन छत्तीसगढ़ के लिए विशेष हैं। पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में माता कौशल्या का मायका है। मेरा सौभाग्य है कि नवरात्र के पहले दिन मैं यहां पहुंचा हूं। छत्तीसगढ़ की राम भक्ति भी अद्भुत है।

मोहभट्टा के ग्राउंड में जनसभा को प्रधानमंत्री ने किया संबोधित

पीएम ने कहा- यहां रामनामियों ने पूरा शरीर भगवान राम को समर्पित किया है। मोहभट्टा स्वयंभू महादेव के आशीर्वाद से छत्तीसगढ़ के विकास को गति देने का अवसर मिला है। 33 हजार 700 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। इसमें गरीबों का घर है, स्कूल है, रोड है, बिजली है, पाइप लाइन है।

पीएम मोदी ने दी छत्तीसगढ़ को 33,700 करोड़ की सौगात,

मोदी ने कहा कि ये सारे प्रोजेक्ट छत्तीसगढ़ के नागरिकों को सुविधा देने वाले हैं। नौजवानों के लिए नए रोजगार बनाने वाले हैं। भारत माता की जय, मां महामाया और जय जोहार से सभा की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि विधानसभा, लोकसभा चुनाव के बाद निकाय चुनाव में भी भाजपा का परचम लहराया है। यहां के लोगों को भाजपा पर भरोसा है।

पीएम मोदी ने कहा- छत्तीसगढ़ के 3 लाख गरीब परिवार अपने नए घर में गृहप्रवेश कर रहे हैं। मुझे यहां तीन लाभार्थियों से मिलने का अवसर मिला। उनके चेहरे पर खुशी नहीं समां रही थी। मां तो अपना आनंद रोक नहीं पा रही थी। मोदी ने कहा कि 3 लाख परिवारों को नए जीवन के लिए बहुत शुभकामनाएं देता हूं। गरीब परिवारों के सिर पर पक्की छत आप सभी की वजह से ही संभव हो पाई है। क्योंकि आपने मोदी की गारंटी पर भरोसा किया।

पहले की सरकारें करती थीं घोटकहा

पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पहले की सरकारें घोटाला करती थीं। उनको छत्तीसगढ़ के विकास की चिंता नहीं थी। पीएम मोदी ने विपक्ष के किसी नेता का नाम नहीं लिया।

कई हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स का शुभारंभ

पीएम ने बिलासपुर में 33,700 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया हे हैं। यहां वह एक विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और अन्य वरिष्ठ नेता भी शामिल हैं। सभा में एक लाख से ज्यादा लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।

सभा से पहले पहुंचे थे कई नेता

सभा से पहले, केंद्रीय मंत्री मोहनलाल खट्टर, केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव और वित्त मंत्री ओपी चौधरी जैसे कई बड़े नेता वहां पहुंचे।

Share This Article