24-सितंबर, 2020
बिलासपुर-{सवितर्क न्यूज़} इस कोरोना काल में बिलासपुर की एक बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होने जा रही है। किसी विकसित शहर की तरह बिलासपुर में भी लंबे वक्त से विद्युत शवदाह की मांग की जा रही थी। उसके लिए एसईसीएल से भी मदद मांगी गई थी लेकिन मामला लंबे वक्त से पेंडिंग था। इन दिनों कोरोना से होने वाली मौत के साथ सामान्य मौत की संख्या भी बढ़ चुकी है, लिहाजा प्रतिदिन बड़ी संख्या में शव अंतिम संस्कार के लिए मुक्तिधाम पहुंच रहे हैं। लोगों ने भी विद्युत शवदाह की मांग की थी आखिरकार बिलासपुर महापौर रामशरण यादव ने इस मांग को पूरा करते हुए 50 लाख रुपए का प्रस्ताव तैयार किया है। सीएसआर मद से एसईसीएल से इसकी मांग की जा रही है।
प्रस्ताव के अनुसार विद्युत शवदाह मशीन को सरकंडा मुक्तिधाम के साथ कुल 3 मुक्तिधाम तोरवा और भारतीय नगर में स्थापित किया जाएगा। जहां लगातार शवो की बढ़ती संख्या को देखकर अब यह आवश्यक हो गया है। वैसे भी सभी बड़े शहरों में इसी पद्धति से शवदाह किया जा रहा है। इससे जहां पर्यावरण की सुरक्षा होगी वही यह प्रक्रिया कुछ ही मिनटों में पूरी भी हो जाएगी जिससे वक्त और संसाधन दोनों की बचत होगी। आपको ज्ञात होगा कि वर्तमान में मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार के लिए पहुंचने वाले शवों की संख्या इस कदर बढ़ चुकी है कि उन्हें टोकन लेकर अपनी बारी की प्रतीक्षा करनी पड़ रही है। प्रस्तावित विद्युत शव दाह मशीन इस समस्या को खत्म कर सकती है।
Editor In Chief