बिलासपुर सवितर्क न्यूज दिनेश आहूजा
बिलासपुर। पटवारियों के हड़ताल के मद्देनज़र बिलासपुर तहसीलदार नारायण गवेल ने उठाया सख़्त कदम। बिलासपुर के पटवारी आईडी को कियानिष्क्रिय। अब कोई पटवारी अपने ऑनलाइन आईडी का उपयोग नहीं कर पाएँगे। पटवारी जब तक हड़ताल में हैं उनकी जगह अब आरआई ही पटवारी का काम करेंगे। आरआई लोग करेंगे अब नामांतरण बँटवारा बिक्री नक़ल आदि पटवारी का सभी काम।
तहसीलदार नारायण गवेल आए एक्शन मूड में। आम जनता और किसानों को हो रहे तकलीफ़ को देखते हुए तहसीलदार ने उठाया सख़्त कदम। पटवारी के आईडी को ही किया ज़ब्त….लंबे समय से हड़ताल पर बैठे पटवारियों पर प्रशासन हुआ सख्त…..पटवारियों के बीच मची खलबली
बिलासपुर। पटवारियों के हड़ताल के मद्देनज़र बिलासपुर तहसीलदार नारायण गवेल ने उठाया सख़्त कदम।

Editor In Chief