बिलासपुर। शहर के चौक-चौराहों व गलियों के साथ ही सड़कों में बेतरतीब तरीके से निर्माण सामग्री व मलबा डंप किए जा रहे हैं। इसके चलते यातायात बाधित हो रहा है और आमजन परेशान हो रहे हैं। निगम का अतिक्रमण दल का रवैया भी इस दिशा में सुस्त है। शहर में अंडरग्राउंड सीवरेज के गड्ढों के बाद अब अमृत मिशन के तहत खोदे जा रहे गड्ढों ने शहरवासियों को परेशान कर दिया है।
पाइप लाइन बिछाने के लिए जगह-जगह बेतरतीब तरीके से गड्ढे खोदे जा रहे हैं। वहीं पाइप लाइन बिछाने के बाद भी सड़कों की मरम्मत नहीं की जा रही है। इसके चलते हादसों की आशंका बनी रहती है। गलियों में नाली निर्माण का काम भी चल रहा है। इससे निर्माण सामग्री को सड़क के बीच में ही डंप कर दिया जा रहा है। ऐसे में आवागमन बाधित तो होता ही है दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है।व्यापार विहार रोड में स्मार्ट सिटी का काम चल रहा है। इस मार्ग में भी जगह-जगह खोदाई कर निर्माण सामग्री रख दी गई है। फ्लाईओवर निर्माण के चलते महाराणा प्रताप चौक की स्थिति भी खराब है। ऐसे में इस मार्ग में जाने से लोग कतराने लगे हैं। इसी तरह शहर में बेतरतीब निर्माण सामग्री डंप करने में निजी
निर्माणकर्ता व बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर भी पीछे नहीं हैं।
निर्माण कार्य कराने वाले मकान मालिक सड़क व गली में ईंट, गिट्टी व रेती रख रहे हैं। वहीं बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर भी दुकान के सामने सड़क को ही गोदाम का रूप दे दिया है। यह सब नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते की उदासीनता के चलते हो रही है। अधिकारी इस दिशा में कोई ध्यान ही नहीं दे रहे हैं।