बिलासपुर/जहाँ बिलासपुर एक तरफ बिलासपुर विकास की उड़ान भरने को आतुर है वहीं दूसरी तरफ कुछ कॉलोनाइजर अवैध प्लाटिंग कर बिलासपुर को दागदार बनाने कोई कसर नही छोड़ रहे है और अवैध तरीके से धड़ल्ले से ज़मीन की खरीदी बिक्री कर रहे है। जिसे देखते हुए निगम आयुक्त प्रभाकर पांडेय ने निगम के भवन शाखा प्रभारी को अवैध कॉलोनीयों पर तत्काल कार्यवाई करने के निर्देश दिए।जिसके बाद मंगलवार को अतिक्रमण की टीम और भवन अधिकारी समेत निगम के इंजीनियर हेमू नगर स्थित अवैध कॉलोनी पर बनी सड़क को तोड़ने पहुंचे,आपको बता दें नियम अनुसार कॉलोनी निर्माण के दौरान सड़क,नाले ,स्ट्रीट लाइट समेत अन्य सुविधाओं की व्यवस्था कॉलोनाइजर को करनी होती है।पर हेमुनागर स्थित 76 डिसमिल अवैध कॉलोनी में किसी भी प्रकार की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई, जिसकी शिकायत निगम आयुक्त से की गई थी, जिस पर संज्ञान लेते हुए निगमायुक्त ने यहाँ कार्रवाई के आदेश दिए हैं। जानकारी के अनुसार यहां बने मकानों का नक्शा भी पास नहीं हुआ है, वहीं निगम अधिकारी बिल्डिंग निर्माण के वक्त सोते रहे और जब बिल्डिंग बनकर तैयार हो गई है तो निगम अधिकारी महज़ खानापूर्ति करते हुए सड़क को खोदने पहुंचे और जब जागो तब सवेरा की तर्ज पर अपना पल्ला झाड़ कर वापस लौट गए और इन सब के बीच कॉलोनी वासी परेशान होते नजर आए।
हेमुनागर स्थित 76 डिसमिल अवैध कॉलोनी पर चला निगम का डंडा ,फिर जस का तस
