वरिष्ठ सदस्य लोरमी विधायक माननीय श्री धर्मजीत सिंह जी ने पुलिस आरक्षकों का वेतन ग्रेड पे में संसोधन कर 1900 से बढ़ाकर 2800 करने हेतु पूरे सदन का ध्यान आकर्षित किया

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

सवितर्क न्यूज

आज दिनांक 24/12/2020 को विधानसभा के अनुपूरक चर्चा के दौरान सदन के वरिष्ठ सदस्य लोरमी विधायक माननीय श्री धर्मजीत सिंह जी ने पुलिस आरक्षकों का वेतन ग्रेड पे में संसोधन कर 1900 से बढ़ाकर 2800 करने हेतु पूरे सदन का ध्यान

आकर्षित किया और कहा कि पुलिस कर्मचारियों के द्वारा वेतन वृद्धि हेतु वेतन ग्रेड पे 1900 से 2800 बढाने पत्राचार मुहिम में अनुशंसा पत्र विधायकों-64,सांसद 7 व सामाजिक संगठन – 27 छत्तीसगढ़ शासन को ऑन रिकॉर्ड प्रेषित किए गए हैं, पुलिस कर्मचारियों के वेतन ग्रेड पे बढ़ाने पर आवाज बुलंद किया जायेगा ।
माननीय श्री धर्मजीत सिंह जी पीड़ित खांकी की पीड़ा को समझते हुई सदन में ग्रेड पे 2800 बढ़ाने बात रखी गई, पुलिस कांस्टेबल ने माननीय धर्मजीत सिंह का आभार व्यक्त किया जिसमें धमतरी से कॉन्स्टेबल उज्जवल, बिलासपुर से कांस्टेबल संभू केवट,हितेंद्र कुमार लोनिया, धर्मेंद्र कश्यप,प्रफुल्ल शुक्ला,सोम उइके, अश्वनी कुमार, जिला रायगढ़ से संत

निषाद,चन्द्रवंसी दुर्ग से कांस्टेबल उमेश, रायपुर से कांस्टेबल मनीष गलपाण्डे, मुंगेली से कांस्टेबल विजय ठाकुर , कांकेर से कॉन्स्टेबल सतीश यादव, कांस्टेबल ब्रम्हानंद देवांगन बलौदाबाजार एवं छत्तीसगढ़ के समस्त पुलिस कर्मचायों व उनके परिजनों और हाई कोर्ट एडवोकेट योगेश्वर शर्मा जी के द्वारा भी माननीय महोदय जी को धन्यवाद एवं शुभकामनाओ के सांथ आभार व्यक्त किया है । कि सभी जिलों से पुलिस कर्मचारियों का पत्राचार मुहिम एक सराहनीय कदम रहा है, क्योंकि पुलिस विभाग अनुशासन का विभाग है और इसमें आंदोलन या धरना नहीं किया जा सकता, लेकिन पुलिस कर्मचारियों के द्वारा अपनी मांगों को रखते हुए,माननीयों से बहुमत में लिखित अनुशंसा पत्र प्राप्त किया गया है,हस्ताक्षर का बहुत बड़ा महत्व होता है,शासन -प्रशासन इस बात को बहुत अच्छे से समझती है ।

उम्मीद है छत्तीसगढ़ शासन पुलिस जवानों का वेतन ग्रेड पे 1900 से बढ़ाकर 2800 कर बहुत जल्द सौगात देगी ।

Share This Article