मौसम में बदलाव जलने लगे अलाव
मुंगेली 24 दिसम्बर 2020// पूरे छत्तीसगढ़ सहित मुंगेली जिले में इन दिनों सुबह-शाम शीतलहर और सर्दी तेज होने लगी है। जिले में बीते चार-पांच दिनों से सुबह-शाम सर्दी का अहसास होने लगा है। जिससे

लोेगों की दिनचर्या में भी परिवर्तन हो रहा है। रात मौसमें भी गलन महसूस होने से लोग अलाव का सहारा लेने लगे है। जिले में भी लोगों को जगह-जगह अलाव तापते हुए देखा जा रहा है। शाम होते ही ठंडक बढ़ने लगती है। ठंडक बढाने से लोग विभिन्न स्थानों पर बालानी चौक (माता परमेश्वरी चौक), काली माई

वार्ड (खर्रीपारा) आदि जगह पर अलाव जलाकर तापते नजर आ रहे है।

