दर्जनभर गांवों में अलर्ट
खेतों में फसल पक कर तैयार हो चुका है। लेकिन दीपावली के पहले दंतैल के घूमने से किसानों व ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है। एक दंतैल बोरियाझर से केशवा रोड को पार किया, फिर बागबाहरा रोड के पास घूमते हुए देखा गया है। जानकारी के अनुसार, दंतैल को कक्ष क्रमांक-66, 65, 67, 68, 59 और 60 के मुड़पार, पतेरापाली गौरखेड़ा के आस-पास के जंगल में विचरण करते देखा गया।वन मंडल ने लगभग 14 गांवों को अलर्ट जारी किया है।
ग्रामीणों को जंगल की ओर नहीं जाने की अपील की गई है। ग्राम मुड़मार, पतेरापाली, गौरखेड़ा, दलदली, उमरदा, पिटियाझर महासमुंद, चोरभट्टी, घोंघीबाहरा, परसापानी, बनसिवनी, लोहारडीह, आमाझोला, नाइकबांधा आदि गांव को अलर्ट जारी किया है। एक महीने पहले भी दंतैल की आमद हुई थी। इससे किसानों की मुश्किलें बढ़ गई थी। वन विभाग महासमुंद के रेंजर ने सियाराम कर्माकर ने बताया कि क्षेत्र में एक दंतैल विचरण कर रहा है। उसे लगातार ट्रेस भी किया जा रहा है।
दर्जन भर गांवों में अलर्ट जारी कर दिया गया। ताकि लोग हाथी से सचेत रहे। ग्रामीणों को विशेष रूप से यह जानकारी दी जा रही है कि वे अकेले जंगल व खेतों की ओर न जाएं। गांव में एक दूसरे को सचेत करें। कहीं भी हाथी दिखने पर तुरंत वन विभाग को सूचना दें।
Editor In Chief