राजा जंगल के खेत में हुआ घटना, हाथियों से फसल बचाने खेत में कर रहा था पहरेदारी
हाथियों से फसल की पहरेदारी करने के लिए खेत गया था ग्रामीणछत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिल के धरमजयगढ़ में हाथी के हमले से एक ग्रामीण की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद वन अमला मौके पर पहुंचा और मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है। घटना धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र की है। मिली जानकारी के मुताबिक दुलियामुड़ा का रहने वाला.घटना के बाद खेत में पड़ा मृतक का शव, मौके पर पहुंचा वन अमलामौके पर पहुंचा अमला घटना की सूचना मिलने के बाद वनकर्मी मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा कर धरमजयगढ़ लाया गया। जहां मंगलवार को उसका पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया।
बताया जा रहा है कि सोमवार को धरमजयगढ़ रेंज में एक हाथी विचरण कर रहा था और वही हाथी ने उस पर हमला कर दिया।धरमजयगढ़ वन मंडल में 109 हाथी धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र रेंजर ने बताया कि मृतक के परिजनों को तत्कालिक सहायता राशि दी गई है। उन्होंने बताया कि आज की स्थिति में धरमजयगढ़ वन मंडल में 109 हाथी विचरण कर रहे हैं और धरमजयगढ़ रेंज में 12 हाथी की मौजूदगी अलग अलग जंगल में है। जिस पर निगरानी की जा रही है और ग्रामीणों को हाथी प्रभावित क्षेत्र के जंगल में जाने से मना किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ में करंट लगने से 3 हाथियों की मौत:नर्सरी में झूल रहे 11KV तार की चपेट में आए; 158 हाथियों का घूम रहा दलछत्तीसगढ़ के रायगढ़ में शुक्रवार की रात करंट की चपेट में आने से 3 हाथियों की मौत हो गई, जिसमें दो वयस्क और एक शावक शामिल है। वन विभाग के नर्सरी के अंदर जहां ये हादसा हुआ, वहां तार काफी नीचे झूल रहा था। मामला तमनार रेंज का है। यहां पढ़े पूरी खबर