क्लर्क पद के लिए 7 लाख रुपए मांगे, अय्यासी में उड़ाए रुपए, बैंक एकाउंट से ली थी रकम
यह पूरा मामला देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र का पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। राजधानी रायपुर में जल संसाधन विभाग में नौकरी के नाम पर ठगी की वारदात हुई है। आरोपी ने क्लर्क पद में नौकरी दिलवाने के लिए 7 लाख रुपए की मांग की। पीड़ितना रूपी को बैंक अकाउंट में रुपए ट्रांसफर किये जिसे आरोपी ने अपने अय्याशी में उड़ा दिए। यह पूरा मामला.देवेंद्र नगर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मॉरिस मशीह ने बताया कि वह सरस्वती नगर इलाके में रहता है।
साल 2022 में भवानी शंकर तिवारी नाम के एक व्यक्ति से उसकी जान पहचान हुई। उसने कहा कि जन संसाधन विभाग में क्लर्क की नौकरी के लिए व्यक्ति की आवश्यकता है। इसके बाद मॉरिस ने अपने बड़े भाई मरकुश मसीह की नौकरी के लिए भवानी को 2 लाख 50 हजार रुपए बैंक अकाउंट से ट्रांसफर किये।शौक में उड़ाए रुपएआरोपी भवानी ने पैसे लेकर मॉरिस का फोन उठाना बंद कर दिया और नौकरी के लिए टालमटोल करने लगा।
इसके बाद उसने देवेंद्र नगर थाने में जाकर शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने इस मामले में सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।आरोपी भवानी शंकर के खिलाफ 2023 में सिविल लाइन में और 2024 में कोतवाली जगदलपुर में भी 420 के केस में कई अपराध दर्ज है।