बिलासपुर में संक्रमितों की संख्या हुई 12960,
मौत की तादात भी पहुँची 220 के पार!
1-नवम्बर,2020
बिलासपुर {सवितर्क न्यूज़} कोरोना का कहर अब भी जारी बिलासपुर में संक्रमितों की संख्या पहुंची 12960 मौत का आंकड़ा भी पहुंचा अब 220 के पार
बिलासपुर-जिले में शनिवार को 123 नए संक्रमित मरीजो की पहचान की गई है। जिसमे 121 मरीज बिलासपुर जिले के रहने वाले है। बाकि दो मरीज सूरजपुर और जांजगीर के रहने वाले है। आपको बता दे जिले के 121 मरीजो में से सर्वधिक 91 मरीज शहरीय इलाको के है। तो वही बिल्हा से 18,कोटा से 2,मस्तूरी से 7,तखतपुर से 3 मरीज शामिल है। जिन्हें मिलाकर अब जिले में कुल संक्रमित मरीजो की संख्या 12960 हो गई है। पॉजिटिव मरीजो में रेलकर्मी, एनटीपीसी कर्मी,मेडिकल स्टाफ,डॉक्टर सहित अन्य लोग कोविड के चपेट में आए है। शनिवार को एकबार फिर कोरोना का प्रहार जिले के हॉस्पिटलों में ही अधिक हुआ है।
जहाँ डॉक्टर,मेडिकल स्टाफ सहित अन्य संक्रमित मिले है। जिनमे मेंटल हॉस्पिटल सेंदरी से 43 और 18 साल की फीमेल शामिल है। साथ ही केयर एंड क्योर हॉस्पिटल में 22 साल युवक भी संक्रमित हुआ है। तो वही सिम्स के 32 वर्षीय डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा ग्रीन पार्क में रहने वाले 62 और 34 वर्षीय डॉक्टर भी कोरोना के जद में आए है। जिनका उपचार अब शुरू कर दिया गया है। पॉजिटिव मरीज नेहरू नगर ,विद्यानगर ,टिकरापारा ,जबड़ापारा ,इंदु चौक,, सरकंडा,, 27 खोली,, अशोकनगर, चंद्र पार्क, एनटीपीसी,, बंधवापारा, हेमू नगर,, कुदुदंड, यातायात नगर, सीपत ,पचपेड़ी ,बिल्हा, आरटीएस कॉलोनी ,महामाया बिहार मंगला,, रहंगी,तोरवा ,लखाराम, परसदा ,छोटी कोनी ,लिंगियाडीह मोहतारा, सिरगिट्टी,, तखतपुर ,अन्नपूर्णा कॉलोनी,, सेंदरी ,,नर्मदा नगर ,,ग्रीन पार्क कॉलोनी,, जयरामनगर ,,हेमू नगर ,कोटा, रतनपुर ,सूर्य विहार ,,तेलीपारा,, भारती नगर,, रामा लाइफ सिटी, गुरुनानक चौक ,,रिवर व्यू कॉलोनी,, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, तोरवा,तारबाहर, अज्ञेय नगर,नर्मदा नगर मंगला, गांधी चौक सहित जगहो में रहने वाले है। इस बीच राहत की बात यह है। कि शनिवार को 165 मरीजो का डिस्चार्ज हुआ है। जिसके बाद जिले में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजो की संख्या बढ़कर 11133 हो गई है। जबकि अब भी जिले में एक्टिक 1603.मरीज है। जो अब भी जिंदगी की जंग लड़ रहे है।
24 घन्टे में एक संक्रमित मरीज की थमी सांसे..
न्यायधानी में शनिवार को कोरोना से केवल एक मरीज की मौत हुई है। बताया जा रहा है। कि जांजगीर में रहने वाली 72 वर्षीय वृद्ध महिला को बीते दिनों इलाज के लिए अपॉलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहाँ उनकी हालत काफी खराब थी। इसके बावजूद डॉक्टरो की टीम लागतार उनको रिकवर करने संघर्ष कर रही थी। इसी बीच शनिवार को उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। जहाँ कुछ समय मे ही इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई है। जिसके साथ अब जिले में कोरोना से मरने वाले मरीजो की संख्या 224 तक पहुँच चुकी है।
Editor In Chief