महासमुंद नेशनल हाइवे में तेज रफ्तार यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में पांच लोग घायल हो गए हैं

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

सवितर्क न्यूज महासमुंद संवाददाता अजय देवगन

नेशनल हाइवे में तेज रफ्तार यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में पांच लोग घायल हो गए हैं.

इसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.पुलिस ने बताया कि साईं ट्रेवल्स की बस सराईपाली से रायपुर जा रही थी. नेशनल हाइवे-53 में टेका मंदिर के पास बस पलट गई. इसमें कुल पांच लोग सवार थे. जिसमें सभी लोग घायल हो गए. वहीं एक की हालत गंभीर है. घायलों को डायल 112 संजीवनी की मदद से पिथौरा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. गंभीर रूप से घायल 25 वर्षीय युवती को रायपुर रेफर किया गया है. घटना की सूचना के बाद पिथौरा पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

Share This Article