मैजिक ऑफ़ हैंडेड ग्रुप संयोजक रेखा आहूजा के नेतृत्व में कोटा क्षेत्र के आदिवासी बाहुल्य ग्राम खरगहनी में आज ग्रामीणों के बीच जाकर बच्चों के लिए खिलौने गर्म कपड़े वितरित किया गया

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

समाजिक संस्था वी कैन द मैजिक ऑफ हंड्रेड अपने प्रति सदस्य से प्रतिमाह 100/- मात्र सहयोग राशि

एकत्र कर जन उपयोगी कार्य करती है इसी सोउद्देश्य से संस्था ने ग्रुप संयोजक रेखा आहूजा के नेतृत्व में कोटा क्षेत्र के आदिवासी बाहुल्य ग्राम खरगहनी में आज ग्रामीणों के बीच जाकर नई साड़ियां , नए

कम्बल बच्चो के लिए खिलौने व गरम कपड़ों और बर्तनों का वितरण किया गया – कड़कड़ाती ठंड में भी इस समाज सेवी संस्था द्वारा किए इस नेक कार्य से अंचल में मेले बाजार सा माहौल बन गया इस नेक कार्य में रेखा आहूजा , डॉ अनिता अग्रवाल , पूनम अचंतानी , गीता चंदानी , विनीता चिमनानी , रत्ना

गुरनानी , वर्षा जयसवाल , शीलू मिनोचा , पुष्पा , नीतू लधानी , राजेश कलवानी , नवीन पंजवानी विष्णु कुमार व सतराम जेठमलानी का योगदान रहा ।

Share This Article