ऑपरेशन साइबर शील्डः रायपुर साइबर रेंज को मिली बड़ी सफलता, गोंदिया से पकड़ा गया सिम कार्ड फर्जीवाड़ा करने वाला

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

रायपुर। छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने म्यूल अकाउंट संचालित करने वाले युवक को गोंदिया से गिरफ्तार किया है। आरोपी आरोपी कुलदीप बागड़े POS एजेंट सिम विक्रेताओं से फर्जी सिम कार्ड की खरीद कर म्यूल बैंक अकाउंट संचालन में उपयोग करता था। इससे पहले पुलिस ने POS एजेंट समेत संवर्धक 24 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था।

दरअसल, यह पूरी कार्रवाई साइबर रेंज पुलिस ने की है। फर्जी सिम कार्ड क्रेता मुख्य आरोपी को गोंदिया महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया है। म्यूल बैंक अकाउंट से संबंधित प्रकरण में थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज हुआ है। अपराध में संलिप्त म्यूल बैंक अकाउंट में पंजीकृत मोबाइल नंबर की जानकारी संबंधित सिम सेवा प्रदाता कंपनी से प्राप्त की गई है।

पूर्व में 24 आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार जिसके बाद पर्याप्त सबूत मिलने के बाद सिम कार्ड POS एजेंट समेत संवर्धक 24 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था। वहीं अब मामले के मुख्य आरोपी को भी पुलिस अब गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है। गिरफ्तार आरोपियों में कुलदीप बागड़े उर्फ मोनू अमोरा गोंदिया महाराष्ट्र का रहने वाला है।

Share This Article