बिलासपुर केंद्र सरकार के किसान विरोधी कृषि कानून के विरोध में दिल्ली सीमा पर आंदोलन कर रहे अन्नदाता किसान को समर्थन में न्यायधानी बिलासपुर में अखंड धरने के दूसरे दिन शहर के ग्रामीण क्षेत्र के किसानों व सामाजिक संगठनों ने शामिल होकर समर्थन दिया

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

किसान आंदोलन के समर्थन में अखंड धरना
सामाजिक संगठनों ने दिया समर्थन
——————————-
बिलासपुर :- केंद्र सरकार के किसान विरोधी कृषि कानून के विरोध में दिल्ली सीमा पर आंदोलन कर रहे अन्नदाता किसान को समर्थन में न्यायधानी बिलासपुर में अखंड धरने के दूसरे दिन शहर के ग्रामीण क्षेत्र के किसानों व सामाजिक संगठनों ने शामिल होकर

समर्थन दिया । हम भारत के लोग व किसान मजदूर संघ द्वारा आयोजित धरने में आज एस. सी., एस. टी., ओ. बी.सी. व माइनॉरिटी महासंघ के पदाधिकारी व सदस्यों ने शामिल होकर किसानों की मांगे मानने व तीनों कृषि विरोधी बिल वापस लेने की मांग की।
आज के आंदोलन को संयोजक श्याम मूरत कौशिक, सालिकराम यादव , रघुराज सिंह मरकाम (गोंडवाना महासभा), मुकेश बोहरा, पवन शर्मा, लवकुश साहू एवम पूजा प्रजापति ने संबोधित किया। सभी वक्ताओं ने केंद्र के मोदी सरकार की किसान और आम आदमी विरोधी कानून की भर्त्सना करते हुए उन्हें बिना शर्त वापसी की मांग की।
आज के धरना में मुख्यरूप से शिव सारथी, श्याम मूरत कौशिक, सालिकराम यादव, लखन सिंह अधिवक्ता, कम्युनिस्ट पार्टी के पवन शर्मा, पुखराज सिंह मरकाम, सलीम काजी अधिवक्ता, भोलाराम साहू , रामाराव, रमेश कश्यप, धीरज शर्मा, जीशान, अजय राय, मुकेश बोहरा (चाम्पा), हेमलता साहू, पूजा प्रजापति, अमृतलाल साहू, श्यामलाल साहू , फाल्गो सिंह, लवकुश साहू, संजय प्रकाश साव भारतीय किसान पार्टी (छग), असीम तिवारी,
प्रमोद सूर्यवंशी, आसिफ हुसेन, राहमुद्दीन खान, आलम खान, संध्या सूर्यवंशी, आशा सक्सेना आदि लोग धरने में शामिल हुए।
कल मंगला लोखडी ग्राम के किसान लोग पार्षद श्याम पटेल के साथ धरने में शामिल होंगे।

Share This Article